अब लीवर ट्रांसप्लांट के लिए नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली
मेरठ (ब्यूरो)। आनंद हास्पिटल को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिवर ट्रांसप्लांट करने की मान्यता प्रदान की गई है। इस मान्यता के मिलने के बाद अस्पताल लीवर ट्रांसप्लांट करने वाला पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला और उत्तर प्रदेश का दूसरा प्राइवेट अस्पताल बन गया है।
दिल्ली से सस्ता मिलेगा इलाजआनंद हॉस्पिटल ने श्रीराम सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन इस मामले की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ। आखिलेश मोहन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। प्रेसवार्ता में बताया गया कि डॉ। ध्रुव जैन, डॉ। संजय अग्रवाल, डॉ। एनपी सिंह, डॉ। उत्तम जैन, डॉ। राजीव कुमार सिंह, डॉ। कावेरी सक्सेना की सयुंक्त टीम द्वारा लिवर ट्रांसप्लांट किया जाएगा। जिसकी कीमत दिल्ली से काफी कम रियायती दर पर रखी गई है। जिससे लीवर ट्रांसप्लांट के रोगियों को दिल्ली नहीं जाना पडेगा।
सुविधा में हुआ इजाफा
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ। आखिलेश मोहन ने बताया की हमारे लिए बड़े गौरव एव सम्मान का विषय है कि मेरठ एक ऐसा जिला बन गया है, जहां लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इस अवसर पर अस्पताल की प्रबंध निदेशक मानसी आनंद, डॉ। तुषार आनंद, अस्पताल के चिकित्सा अधिक्षक डॉ। एसके त्यागी, प्रबंधक मुनेश पंडित, जावेद खान, अजीत मौतला, सरीता त्यागी, नीटू नागर उपस्थित रहे।