अब बोर्ड एग्जाम में रीडिंग के लिए मिलेंगे 20 मिनट
मेरठ (ब्यूरो)। परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी या 60 मिनट की इसको लेकर कंफ्यूजन थी। मगर सीबीएसई ने साफ कर दिया है कि परीक्षा 90 मिनट की होगी। परीक्षा सुबह 10.30 बजे के बजाय 11.30 बजे से शुरू होगी। सभी श्रेणियों के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से पहले 15 मिनट के बजाय 20 मिनट पढऩे का समय मिलेगा। परीक्षा की अवधि के साथ, सीबीएसई ने परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए हैं।
ये हैैं जरूरी निर्देश1. बोर्ड द्वारा 5 जुलाई 2021 को जारी सर्कुलर के अनुसार प्रैक्टिकल या इंटरनल असेसमेंट का काम पूरा किया जाएगा और 23 दिसंबर 2021 तक सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर मार्क्स अपलोड कर दिए जाएंगे।
2. यदि 23 दिसंबर, 2021 तक स्कूलों द्वारा अंक अपलोड नहीं किए जाते हैं, तो बोर्ड उन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। जिसमें अंतिम तिथि के बाद स्कूलों द्वारा जमा किए गए अंकों पर विचार करने के लिए 50 हजार रुपये का जुर्माना शामिल है।
3. बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की तैयारी के लिए वेबिनार, मूल्यांकन पर वेबिनार, प्रशिक्षण कार्यक्रम और वीडियो जैसे क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करेगा।4. सीबीएसई सभी सब्जेक्ट के लिए परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन ओएमआर देगा। स्कूलों को कक्षा 10, 12 दोनों के लिए ओएमआर डाउनलोड करने की अनुमति होगी।
5. परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट्स को रफ वर्क के लिए अलग शीट मिलेगी। 6. स्कूलों को परीक्षा आयोजित करने के लिए बोर्ड द्वारा सीएस को जारी किए गए कोविड-19 निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। 7. बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, स्टूडेंट्स के रोल नंबर और विस्तृत दिशा-निर्देश 9 नवंबर 2021 तक या उससे पहले अपलोड किए जाएंगे। बीते दो सालों में बहुत कुछ बदला है, पेपर का पैटर्न से लेकर परीक्षा के नियम तक सब बदले हैं। स्टूडेंट्स के हितों का ख्याल रखते हुए सीबीएसई ने ये बड़े बदलाव किए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से भी ये बदलाव बेहतर हैं।सुधांशु शेखर, सिटी कोर्डिनेटर, सीबीएसई, प्रिंसिपल केएल इंटरनेशनल परीक्षा को लेकर कई नए बदलाव हुए है जो स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही फायदेमंद होंगे। इतना ही नहीं इसका फायदा स्टूडेंट्स को भविष्य में होगा।
राहुल केसरवानी, सहोदय सचिव, प्रिंसिपल, मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल
इस बार बहु विकल्पीय परीक्षा होंगी। ये सबसे अच्छा बदलाव है, क्योंकि आगे सभी एग्जाम इसी पैटर्न पर होने हैं। इससे स्टूडेंट्स भविष्य के लिए तैयार होंग।
अनिता त्रिपाठी, प्रिंसिपल, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल
सतीश कुमार, प्रिंसिपल, शांति विद्यापीठ