अब टॉपर्स करेंगे स्टूडेंट्स को जागरुक
मेरठ ब्यूरो। सीबीएसई में अब स्कूलों के टॉपर्स अपने यहां के आने वाले स्टूडेंट्स को जागरुक करेंगे। सीबीएसई ने इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है, जिसके तहत सीबीएसई ने स्कूलों को अपने यहां के टॉपर्स से नए सेशन में बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को प्रेरित करवाने के लिए कहा है। सीबीएसई के अनुसार अगर स्कूल्स के टॉपर्स को इस तरह का मौका दिया जाएगा तो इससे उनका मनोबल बढ़ेगा, इसके साथ ही अन्य स्टूडेंट्स को भी आगे बढऩे की प्रेरणा मिलेगी।
प्रोग्राम के जरिए करें जागरुक
सीबीएसई ने सभी स्कूलों को कहा है कि वो अपने यहां विभिन्न कार्यक्रमों में टॉपर्स को समय-समय पर बुलाए, अपने यहां के होनहार ऐसे स्टूडेंट्स को बुलाए जो जिनका किसी विशेष जॉब में एग्जाम में यहां कहीं अच्छी जगह सिलेक्शन हुआ है, ताकि उनके साझा किए गए अनुभवों से स्टूडेंट्स प्रेरित हो और आगे बढऩे के लिए भरपूर प्रयास करें।
बांटेंगे अपने अनुभवों को
स्कूलों में ऐसे होनहार स्टूडेंट्स अपने सफलता के मूल मंत्र व अनुभवों को अन्य स्टूडेंट्स के साथ साझा करेंगे, इसके साथ ही वो बताएंगे कि किस तरह से बेहतर अंक लाए जा सकते हैं।
क्या कहते हैं स्कूल्स
हमारे यहां इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिनके जरिए बच्चों को प्रेरित किया जा सकें, हम प्रयास कर रहे हैं बच्चों को प्रेरणा मिले और वो आगे बढ़े
रचना शर्मा, प्रिंसिपल, एमपीएस फॉर गल्र्स
डॉ। कर्मेंद्र सिंह, प्रिंसिपल गुरुतेग बहादुर पब्लिक स्कूल हम अक्सर बच्चों को विभिन्न तरह की गतिविधियों के माध्यम से जागरुक करते हैं, कई एक्सपर्ट को भी स्कूल में बुलाते है ताकि बच्चों को प्रेरित किया जा सकें, इसके अलावा हमारे ऐसे स्टूडेंट्स जो किसी बेहतर मुकाम पर है, उनके माध्यम से भी बच्चों को सफलता के टिप्स दिए जाते हैं।
अनिता त्रिपाठी, प्रिंसिपल, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल