आरटीओ कार्यालय में लगातार बढ़ रही आवेदकों की भीड़ कम करने के लिए अब आरटीओ कार्यालय में टोकन व्यवस्था स्थायी रूप से लागू की जाएगी। इसके लिए सारथी भवन में टोकन देकर ही आवेदकों को एंट्री दी जाएगी इसके बाद टोकन के अनुसार ही आवेदक अपने लाइसेंस की प्रक्रिया को पूरा करा सकेंगे।

मेरठ (ब्यूरो)। इसके लिए आरटीओ कार्यालय के सारथी भवन में टोकन वेंडिंग मशीन को लगाया गया है। यह मशीन कोरोना काल के बाद इस भवन में लगाई गई थी और कोरोना काल में लंबे समय तक बंद कार्यालय खुलने के बाद एकदम से आई आवेदकों की भीड़ को संभालने के लिए इस टोकन मशीन का ट्रॉयल किया गया था। तब कुछ दिन ट्रॉयल होने के बाद इस व्यवस्था को बंद कर दिया गया था। अब विभाग इस व्यवस्था पूरी तरह से स्थायी रुप से लागू करने जा रहा है।

टोकन लेने के बाद होगी एंट्री
इसके लिए सारथी भवन में लर्निंग, परमानेंट और लाइसेंस रिन्यूअल या डुप्लीकेट के लिए आने वाले आवेदकों को अलग अलग टोकन जारी किया जाएगा। इसके बाद टोकन नंबर एनाउंस होने के बाद उनको अंदर बुलाया जाएगा। इस टोकन के आधार पर ही एंट्री मिलेगी इससे सारथी भवन में आवेदकों की कतार नही लगेगी और काम आसानी से होगा।

टोकन व्यवस्था को कोरोना काल के बाद कुछ समय के लिए लागू किया गया था। अब इसको स्थायी रूप से लागू किया जाएगा। इससे आवेदकों को भीड़ व लंबी कतारों जैसी परेशानी नही झेलनी पडेगी और विभाग मे एजेंट की आवाजाही पर रोक लगेगी।
राहुल शर्मा, आरआई

Posted By: Inextlive