अब सुधरेगा शहर का सीवरेज सिस्टम
मेरठ (ब्यूरो)। नगर निगम अब एमडीए के 13 एसटीपी और उससे जुड़े सीवरेज नेटवर्क को एसटीपी वन सिटी वन आपरेटर स्कीम के तहत निजी संचालक को देने जा रहा है। इसके बाद शासन से चयनित कंपनी इनका संचालन, रखरखाव व साफ-सफाई की व्यवस्था देखेगी। हालांकि इससे पहले भी दो सीवरेज सेंटर की देखभाल कर रही है।
- 2 साल पहले वन सिटी वन आपरेटर स्कीम लागू कर दी थी। - स्कीम के तहत वीए टेक कंपनी का चयन किया गया था। - कंपनी को जलनिगम का 72 एमएलडी एसटीपी व उससे जुड़ा सीवरेज नेटवर्क 10 साल के अनुबंध पर दिया गया था। - फिलहाल वीए टेक कंपनी 72 एमएलडी एसटीपी, लगभग 183 किमी सीवरेज नेटवर्क और मजीदनगर व शास्त्रीनगर के जोनल पंङ्क्षपग स्टेशन का संचालन कर रही है। - अब एमडीए के 13 एसटीपी को भी निजी कंपनी को दिया जाएगा।
- एमडीए के सभी एसटीपी कुल क्षमता 107 एमएलडी है। लेकिन अभी आधी क्षमता से ही चल रहे हैं।
- इसके लिए वन सिटी वन आपरेटर स्कीम में एसटीपी देने के लिए यही सर्वे रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।इन बिंदुओं पर होगा सर्वे-
- प्रत्येक एसटीपी का डीपीआर, अनुबंध एग्रीमेंट, मशीनरी की मानकीकृत रिपोर्ट
- प्रत्येक एसटीपी से जुड़ा सीवरेज नेटवर्क का नजरी नक्शा
- प्रत्येक एसटीपी की क्षमता व क्रियाशील स्थिति की प्रमाणित रिपोर्ट - एसटीपी की तकनीकी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व थर्ड पार्टी जांच रिपोर्ट - शोधित सीवरेज के उपयोग व निस्तारण की स्थिति - प्रत्येक एसटीपी के प्रतिमाह विद्युत बिल की कापी - प्रत्येक एसटीपी के संचालन व अनुरक्षण पर प्रतिमाह खर्च का ब्यौरा - मशीनरी की आयु सीमा की प्रमाणित रिपोर्ट। ये हैं एमडीए के एसटीपी-- पल्लवपुरम फेज एक
- श्रद्धापुरी फेज-एक
- पांडवनगर
- गंगानगर
- स्पोट््र्स गुड्स
- रक्षापुरम
- श्रद्धापुरी फेज-दो
- पल्लवपुरम फेज-दो
- शताब्दीनगर
- वेदव्यासपुरी
- लोहिया नगर
- मोदीपुरम तिराहा
- सैनिक विहार
वन सिटी वन आपरेटर स्कीम के तहत एसटीपी संचालन निजी कंपनी द्वारा कराने के लिए सर्वे कराकर एक रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। इससे सीवरेज व्यवस्था में काफी सुधार होगा।
डा अमित पाल शर्मा, नगर आयुक्त।