गुरुवार को पीवीवीएनएल ने ऊर्जा भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन कर दी मामले की जानकारी।

मेरठ (ब्यूरो)। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति जारी रहेगी। इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर आउटसोर्स एजेंसियों व अन्य विभागों के कर्मचारियों को तैनात किया गया है। ताकि किसी प्रकार की समस्या होने पर उसका तुरंत निस्तारण किया जाए। इस संबंध में जानकारी देने के लिए गुरुवार को ऊर्जा भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

कंट्रोल रूम से होगी व्यवस्था
प्रेस वार्ता में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी चैत्रा वी। ने जानकारी देते हुए बताया कि हड़ताल के दौरान उपभोक्ताओं की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। हड़ताल से किसी प्रकार का पावर कट आमजन को नहीं झेलना पड़ेगा। इसके लिए डिस्काम के सभी 14 जिलों में स्थापित कंट्रोल रूम पर कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इन कंट्रोल रूम से बिजली आपूर्ति में फाल्ट व अन्य समस्याएं आने पर जल्द से जल्द उसे दूर किया जाएगा।

पुलिस बल तैनात रहेगा
वहीं बिजली सब स्टेशनों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। वैकल्पिक तौर पर मजिस्ट्रेट की तैनाती, पुलिस प्रबंधन के निर्देश सभी जिलों के जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को मुख्य सचिव की ओर से दिए गए हैं।

हेल्पलाइन पर करें संपर्क
हड़ताल के दौरान किसी भी प्रकार की बिजली आपूर्ति समस्या पर उपभोक्ता विद्युत हेल्पलाइन नंबर 1912 और टोल फ्री नंबर 18001803002 पर सूचना दे सकते हैं। मेरठ शहर के उपभोक्ता कंट्रोल रूम नंबर 9193330312 पर भी सूचना दे सकते हैं।

ये है जरूरी
हड़ताल के दौरान किसी भी प्रकार की बिजली आपूर्ति समस्या पर उपभोक्ता विद्युत हेल्पलाइन नंबर 1912 पर दे सकते हैैं सूचना।

टोल फ्री नंबर 18001803002 पर भी दी जा सकती है सूचना।

मेरठ शहर के उपभोक्ता कंट्रोल रूम नंबर 9193330312 पर भी सूचना दे सकते हैं।

Posted By: Inextlive