कैलाश प्रकाश स्टेडियम में अब नशे व ड्रग्स को लेकर जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। स्टेडियम के वाटसएप ग्रुप पर वहां के वॉशरूम में गिरी हुई कई सीरिंज की फोटोज आने के बाद से आरएसओ अलर्ट हो गए हैं। आरएसओ ने अब स्टेडियम में खिलाडिय़ों की चेकिंग अभियान चलाने का फैसला लिया है अपने यहां के कोच को अलर्ट किया है इसके साथ ही प्रशासन से भी इस बारे में मदद के लिए पत्र लिखने के लिए तैयारी कर ली है अब आरएसओ द्वारा जल्द ही प्रशासन को इसके लिए पत्र दिया जाएगा।


मेरठ (ब्यूरो)। दरअसल स्टेडियम के वाटसएप ग्रुप पर कैलाश स्टेडियम के वॉशरूम में काफी सीरिंज की फोटो पड़ी हुई है जो बिना रैपर की है। हालांकि यह कह पाना मुश्किल है कि सीरिंज किस चीज की है, लेकिन शक किया जा रहा है कि ये ड्रग्स भी हो सकती है। ऐसे में आरएसओ को जब ये फोटो की सूचना मिली तो उन्होनें तुरंत सभी कोच को अलर्ट कर दिया गया है।

प्रशासन को लिखेंगे पत्र
आरएसओ जीडी बारीकी ने बताया कि ये फोटो संज्ञान में आई है पर सीरिंज कैसी हैैं, इसका पता लगाना होगा, इसको लेकर हम अभियान शुरू कर रहे हैं, जिसमें कोच को बोल दिया गया है कि खिलाडिय़ों की दो से तीन बार बैग व जेब चेक की जाए। इसके साथ ही प्रशासन को इसके लिए पत्र लिखा जाएगा ताकि हेल्प मिल सके, प्रशासन की तरफ से कोई यहां मौजूद रहे, जो हमारी मदद कर सके।

Posted By: Inextlive