मेरठ में पॉल्यूशन से पार पाने के लिए अब रात में भी छिड़काव
मेरठ (ब्यूूरो)। लगातार बढ़ते प्रदूषण स्तर को कम करने और शहर की आबोहवा को सुधारने के लिए नगर निगम अब अपने पूरे संसाधनों के साथ सड़क पर उतर चुका है। प्रदूषण कम करने की कवायद में न सिर्फ दिन के समय बल्कि रात को भी निगम की टीम शहर की सड़कों पर उतरकर प्रदूषण के कारकों को खत्म करने का काम करेगी। इसके शहर के तीन प्रमुख स्पॉटों पर डे और नाइट शिफ्ट में फॉगिंग का काम शुरू हो चुका है।
हॉट स्पॉट में नाइट शिफ्ट
शहर में अत्याधिक प्रदूषण के तीन प्रमुख हॉट स्पॉट गंगानगर, पल्लवपुरम और जयभीमनगर में एक्यूआई लेवल लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में इन तीनों क्षेत्रों को नगर निगम ने हॉट स्पॉट घोषित कर योजनाबद्ध तरीके से काम शुरू कर दिया है। इसके तहत इन तीनों हॉट स्पॉट में तीन-तीन वाटर स्प्रिंकलर और स्मॉग गन से डे और नाइट शिफ्ट में पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। इन क्षेत्रों में सुबह 8 से 12, दोपहर 3 से से शाम छह बजे और रात 8 से 11 बजे तक शेड्यूल निर्धारित कर फॉगिंग और पानी का छिड़काव कराया जा रहा है।
8 दिनों में एक्यूआई का आंकड़ा
गंगानगर पल्लवपुरम जयभीमनगर
1 291 173 137
2 331 214 270
3 400 372 380
4 331 384 312
5 344 308 414
6 344 336 381
7 319 373 374
8 309 393 391
10 हजार का जुर्माना
वहीं कूड़ा और गार्बेज जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए नगर निगम ने अपने जोनल सेनेट्री इंचार्ज, सुपरवाइजर, फूड सेफ्टी ऑफिसर को निगरानी के लिए अलर्ट कर दिया है। कूड़ा जलाने पर 10 हजार तक जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए वार्ड स्तर पर टीम गठित की गई है जो कि अस्थाई कूडा स्थलों पर निगरानी रखेगी। कूड़ा जलाने पर नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए कूड़ा जलता हुआ मिलने पर आसपास के लोगों से पूछताछ की जाएगी।
नगर निगम अपनी कूड़ा गाडिय़ों के माध्यम से शहर के सभी वार्ड में कूड़ा न जलाने की अपील करने के साथ-साथ खुद लोगों को वायु प्रदूषण फैलाने वाले कारकों के प्रति जागरूक करेगा। इसके लिए निगम स्तर पर कमेटी का गठन कर वार्ड में कार्यक्रम कराया जाएगा। कूड़ा जलाने पर पूरी तरह रोक व जुर्माना तय किया गया है। वहीं तीनों हॉट स्पॉट में एंटी स्मॉग गन ओर वाटर स्प्रिंलर से डे और नाइट शिफ्ट में छिड़काव किया जा रहा है।
हरपाल सिंह, प्रभारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी