अब सेटरडे भी ओपन...क्योंकि पासपोर्ट के लिए बड़ी भीड़ है
मेरठ (ब्यूरो)। आवेदकों की भीड़ को देखते हुए सप्ताह में पांच दिन खुलने वाला पासपोर्ट ऑफिस अब शनिवार को भी खुला करेगा। हालत यह है कि रोजाना 30 से 40 लोग पासपोर्ट के आवेदन की स्थिति जानने के लिए ऑफिस पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों में आवेदकों की संख्या में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है।
कोरोना काल के बाद बढ़ी संख्यागौरतलब है कि बीते दो साल से कोरोना की वजह से त्योहार फीके हो गए थे। विदेशों में आवाजाही पर रोक लगी थी। हालांकि, हालत सामान्य होने पर फिर से न्यू ईयर सेलेब्रेशन के लिए उत्साह नजर आ रहा है। अब लोग आवेदन के लिए अप्लाई कर रहे हैं।
रोजाना बढ़ रहे आवेदक
मेरठ कैंट स्थित प्रधान डाकघर परिसर में संचालित पीओपीएसके यानि पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा के केंद्र इंचार्ज पवन शर्मा ने बताया कि रोजाना आवेदनों की संख्या में इजाफा हो रहा है। डॉक्यूमेंट्स कंप्लीट न होने से आवेदक अप्वाइंटमेंट से वंचित हो रहे है। जरूरी कागजातों की कमी के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है।
रोजाना ले रहे 40 एप्वाइंटमेंट
पासपोर्ट ऑफिस में सभी आवश्यक कागजातों के सत्यापन के लिए तैयार लिस्ट को ऑफिस में चस्पा की गई है। यदि आवेदक अपने साथ वेरिफिकेशन किए जाने वाले सभी कागजातों को ध्यानपूर्वक लेकर पहुंचते हैं तो उन्हें एप्वाइंटमेंट री-इश्यू कराने की जरूरत नहीं पड़ती है। पासपोर्ट आफिस में पीसीसी यानि पुलिस क्लीयरिंग सर्टिफिकेट के लिए 15 और पासपोर्ट के लिए 40 एप्वाइंटमेंट प्रतिदिन लिए जा रहे हैं।
पासपोर्ट अधिकारियों ने एप्वाइंटमेंट मिलने पर सत्यापन के लिए जरूरी कागजातों के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें एप्वाइंटमेंट डेट की स्क्रीन शॉट या पीसीसी व पासपोर्ट के लिए आवेदक एप्वाइंटमेंट स्लिप या भेजे गए मैसेज का स्क्रीन शाट लेकर जरूर पहुंचे। इसके अलावा बैच नंबर और सीक्वेंस नंबर नोट कर सत्यापन के लिए अपने साथ जरूर लेकर आएं। पासपोर्ट ऑफिस पर अपनी एप्वाइंटमेंट डेट पर निर्धारित समय से 15 मिनट पहले पहुंचे।
अब शनिवार को भी खुलेगा ऑफिस
वेटिंग लिस्ट कम करने के लिए अब पासपोर्ट ऑफिस शनिवार को भी खुलेगा। इस दिन 70 प्रतिशत कार्य तत्कालीन और 30 प्रतिशत कार्य सामान्य रूप से रहेंगे। इस दौरान सभी पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र पर सुविधाएं बंद रहेंगी। पासपोर्ट ऑफिस की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि आवेदक एक बार ही अपनी तारीख को पोस्टपोन कर सकता है। बदली गई तारीख पर नहीं पहुंचे तो दोबारा मौका नहीं मिलेगा। कोविड के बाद से ही पासपोर्ट ऑफिस में वेटिंग काफी ज्यादा हो गई थी।
दसवीं क्वालिफिकेशन के डॉक्यूमेंट
करंट आईडी प्रूफ
आधार कार्ड, लेटेस्ट फोटो होना चाहिए पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। डॉक्युमेंट्स पूरे न होने से रोजाना आवेदक एप्वाइंटमेंट से वंचित हो रहे है। ऐसे में हमें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रक्रिया में देरी हो रही है।
पवन शर्मा, इंचार्ज, पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र मैंने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था। कई दिन हो गए हैं। कभी कोई कभी कोई डॉक्यूमेंट में कमी बता दी जाती है। अभी वेबसाइट के बारे में जानकारी मिली है।
पूनम पासपोर्ट बनवाने के लिए अप्लाई किया है। 15 दिन से ज्यादा बीत गए हैं। अभी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई है। कुछ कमी बताकर प्रक्रिया रोकी गई है। अब फिर से अप्लाई किया है।
आशीष मैंने अप्लाई किया है, लेकिन अभी न तो कमी बताई गई न ही पासपोर्ट आया है। विभाग में जाकर ही पता करना होगा कि कैसे मिलेगा।
पूनम
पासपोर्ट विभाग में ऑनलाइन अप्लाई किया था। दी हुई जानकारी के अनुसार ही अप्लाई किया है, लेकिन अभी पासपोर्ट बना नहीं है। बताया गया है कि प्रक्रिया चल रही है।
सूर्य प्रकाश