अब प्राइवेट स्कूलों को देना होगा सुरक्षा इंतजामों का ब्योरा
मेरठ (ब्यूरो)। प्राइवेट स्कूलों में बिल्डिंग कैसी है, अग्नि सुरक्षा के लिए स्कूलों में कोई यंत्र है या नहीं, क्या आपातकालीन स्थिति के लिए कोई इंतजाम हैं, इन सभी व्यवस्थाओं को खंगालने के लिए अब स्कूलों में नए सेशन में निरीक्षण अभियान चलाने की प्लानिंग शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है। शिक्षा विभाग की टीम के साथ एक प्रशासनिक अधिकारी भी इस अभियान में जोडऩे की तैयारी की जा रही है। हालांकि इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारियां हो चुकी हैं। लेकिन, प्रशासन की मीटिंग का इंतजार विभाग द्वारा किया जा रहा है। जल्द ही इस पर मीटिंग कर यह तय किया जाएगा कि कैसे व कब से ये अभियान स्कूलों में शुरू किया जाएगा।
पहुंची थीं 100 शिकायतें
बीते वर्ष यूपी के अलग-अलग शहरों से स्कूलों के बारे में करीब 100 शिकायतेें शासन के पास पहुंची थीं। इनमें मेरठ के भी कुछ स्कूल शामिल थे। इनका हवाला देते हुए शिक्षा विभाग को मेल पहुंची है। ऐसे में अब स्कूलों में नए सेशन से औचक निरीक्षण कर जांच करने के लिए कहा गया है। इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग व डीआईओएस स्तर पर जल्द ही मीटिंग होने वाली है। इसमें प्रशासन का भी कोई अधिकारी शामिल किया जाएगा।
अभी तीन लोगों की टीम गठित
डीआईओएस गिरजेश कुमार ने बताया कि उनके यहां से करीब तीन लोगों की टीम बना दी है। अभी दो लोग और शामिल होंगे। जैसे ही टीम पूरी होगी, बेसिक शिक्षा विभाग जांच टीम के साथ मिलकर अभियान शुरू करेगा। अभियान अप्रैल लास्ट में होगा। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूलों की जांच टीम बना रहे हैं। एक दो दिन में फाइनल हो जाएगी। मेरठ में करीब दो सौ स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए टोटल 20 लोगों की तीन से चार टीम बनाएंगे, जो स्कूलों में जाकर जांच करेंगे।