अब वूमेन आईपीएल में दिख सकेगी मेरठ की धमक, ये आगाज अच्छा है
मेरठ (ब्यूरो)। भामाशाह पार्क में मंगलवार से रणजी मैच खेला जाएगा। इसके पहले बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मेरठ पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट तेजी से बढ़ रहा है और 25 जनवरी को टीमों के फ्रेंचाइजी की घोषणा भी मुंबई में होगी।
5 टीमों के बीच होंगे मैचबीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि पांच टीमों के बीच पहला वूमेन आईपीएल होगा। अब बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया ने इसे हरी झंडी दे दी है। उन्होंने कहा कि वूमेन आईपीएल शुरू होने से मेरठ की बेटियों को भी मौका मिलेगा। वूमेन आइपीएल 2023 का पहला सीजन महिला टी20 वल्र्ड कप के बाद और मेंस आइपीएल से पहले खेला जाएगा।
पांच टीमों के बीच होगा मैच
वूमेन आइपीएल का पहला सीजन पांच टीमों के बीच होगा। एक टीम में 18 प्लेयर्स होने जरूरी होंगे। इसमें 6 खिलाड़ी ओवरसीज होंगे। प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें 5 ओवरसीज खिलाडिय़ों का होना आवश्यक होगा। इसमें 4 आइसीसी फुल मेंबर वाले टीम से और बाकी बचे एक एसोसिएट नेशन से होंगे।
लीग में खेले जाएंगे 22 मैच
वूमेन आइपीएल के पहले सीजन में कुल 22 मैच होंगे। एक सीजन किसी दो वेन्यू पर होगा। इससे पहले बीसीसीआई टी20 चैलेंज का आयोजन करती थी। इसमें 3 टीमें भाग लेती थी। लेकिन हालिया सीजन में इसमें 4 टीमें खेली थी।
उन्होंने कहा महिला क्रिकेट में सोमवार आज का दिन महत्वपूर्ण है। महिला आईपीएल के लिए रास्ता साफ हो गया है। इसकी सभी टीमों की नीलामी 991 करोड़ रुपए फाइनल हुई है।अब क्रिकेट में भी बेटियां आगे बढ़ेंगी। इनमें मेरठ की बेटियों का भी नम्बर हो, यही उम्मीद है। नए टैलेंट को मौका मिलेगा
उन्होंने कहा यूपी और ओडिसा के बीच रणजी मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों को बधाई। यूपी में टैलेंट की कमी नहीं है। यहां से कई टीमें तैयार हो सकती हैं। हालांकि, 15 खिलाडिय़ों को मौका मिलेगा। अन्य प्रतिभाओं को मौका दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन लीग कराने जा रहा है। जिससे प्रतिभाएं निकलेंगी। बेटियों को मिलेगा मौका
वूमेन आईपीएल की खबर सुनकर महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों में खुशी की लहर दौड़ गई। महिला क्रिकेट कोच और महिला खिलाडिय़ों ने कहा कि अब मेरठ से भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्लेयर्स निकलेंगे।
क्या कहती है महिला क्रिकेटर्स
वाकई ही ये बहुत बड़ा फैसला है। इससे यकीनन लड़कियों को आगे बढऩे की प्रेरणा मिली है। आने वाले समय में मेरठ की लड़कियां भी आईपीएल तक पहुंचेंगी। इसकी उम्मीद है।
छाया कराना, महिला क्रिकेट कोच
नंदनी, प्लेयर आने वाले समय में हम खुद को आईपीएल तक देख पाएंगी। ये बहुत ही अच्छा फैसला है। इससे हम सभी को खुशी है। हम महिलाओं को क्रिकेट में मौका मिलेगा।
रश्मि, प्लेयर महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने का काम बीसीसीआई कर रहा है। महिला आईपीएल का फैसला बहुत ही अच्छा है। यकीनन इससे हमें फायदा होगा।
रीतू, प्लेयर मेरठ में सोमवार को जब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने यह जानकारी दी तो बहुत अच्छा लगा। यकीनन हमारे लिए यह बहुत ही खुशी की बात है।
सारस, प्लेयर