अब मेरठ से भी निकलेंगे ज्वैलरी डिजाइनर्स
मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ का ज्वैलरी मार्केट करोड़ों रुपए का है। यहां के ज्वैलरी आइटम विदेशों में इंपोर्ट होते हैं। विदेशों में ज्वेलरी कोर्स को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है। यूनिवर्सिटी में भी छात्रों को बीएससी ज्वेलरी डिजाइनिंग कोर्स कराया जाएगा।
ललित कला विभाग में होगा कोर्ससीसीएसयू परिसर में संचालित ललित कला विभाग में सत्र 2022-23 से बीएससी ज्वेलरी डिजाइनिंग कोर्स संचालित होगा। स्टूडेंट्स की मांग पर बीएफए कोर्स भी संचालित होगा। इसमें स्टूडेंट्स अपना भविष्य संवार सकेंगे। इसके रजिस्टे्रशन शुरू हो चुके हैं। इसी सत्र से इसकी पढ़ाई शुरू की जाएगी।
बीएफए में भी बना सकते हैं भविष्य
सीसीएसयू के प्रेस प्रवक्ता प्रो। प्रशांत कुमार ने बताया कि गुजरात-सूरत की तर्ज पर सीसीएसयू में बीएससी ज्वैलरी डिजाइनिंग कोर्स शुरू होगा। अब वेस्ट यूपी के छात्र ज्वैलरी डिजाइनिंग में अच्छा करियर बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि ललित कला विभाग में अभी तक पीजी लेवल की ही डिग्री कराई जाती थी। अब बैचलर ऑफ फाइन आर्ट डिग्री कोर्स को भी शुरू किया गया है।
मेरठ में करीब 46 हजार ज्वैलरी से जुड़े कारीगर हैं। इनमें 25 हजार सोने व डायमंड की डिजाइनिंग के काम में हैं। इन दोनों कोर्स में 60-60 सीटें होगी।
ऐसे कराएं एडमिशन
यूनिवर्सिटी की एडमिशन वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करते हुए 3 कॉलेजों का चयन कर पाएंगे।
जुलाई के अंतिम सप्ताह में यूनिवर्सिटी की ओर से मेरिट जारी होगी
इंटर पास स्टूडेंट्स इन कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
एडमिशन की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के फोन 0121 2764777 पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल कर सकते हैं।