संकरे नालों में अब गंदगी से निजात मिलेगी। अब जल्द नालों की सफाई के साथ- साथ जलभराव भी दूर होगा। लंबे इंतजार के बाद नगर निगम के बेड़े में मिनी पोर्कलैंड मशीनें शामिल हो गई हैं। इन मशीनों के बिना शहर के पुराने मोहल्लों में बने संकरे नालों की सफाई नहीं हो पा रही थी। अब यह पोर्कलेन मशीन नाले के अंदर उतर कर गंदगी को बाहर निकालेगी।


मेरठ (ब्यूरो)। जोनल सेनेट्री इंचार्ज अरुण खरखौदिया ने बताया कि आठ मिनी पोर्कलेन मशीनों की खरीद हो चुकी है। इनका संचालन इस माह शुरु किया जाएगा। छोटे नालों में सफाई का काम इससे आसानी से हो सकेगा। दरअसल, नगर निगम के पास छोटे नालों की सफाई के लिए जरुरी मिनी पोर्कलेन मशीन की कमी थी। इस कमी के चलते शहर के अधिकतर क्षेत्रों के छोटे नालों की सफाई नही हो पा रही थी। नालों में गंदगी का ढेर साल दर साल बढ़ता जा रहा था। इससे बरसात के दिनों में दर्जनों मोहल्लों में जलभराव की समस्या ने इस साल काफी परेशान किया। नाले का पानी बरसात के दिनों में आसपास के घरों में भर जाता है।

8 पोर्कलेन से होगी सफाई
ऐसे में अब इन मोहल्लों की समस्या के निवारण के लिए नगर निगम ने इस माह आठ मिनी पोर्कलेन मशीनों की खरीद की है। प्रत्येक मशीन की कीमत 25 लाख रुपए के करीब है। ऐसे में करीब 2 करोड़ की लागत से इन आठ मशीनों को खरीदा गया है। इस माह से इन मशीनों से निगम के तीनों डिपो में काम शुरु कर दिया जाएगा। इन मशीन को नाले में उतार कर नाले की सिल्ट और कूड़ा बाहर निकाला जा सकेगा। इससे नाले में पानी का फ्लो चालू हो जाएगा और बरसात के दिनों मे जलभराव की समस्या नही होगी।

Posted By: Inextlive