अब बच्चों को मिलेगी फ्री एजुकेशन
मेरठ ब्यूरो। शांति वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से गगोल गांव में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर तीन शांति मोंटेंसरी स्कूल निशुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत की गई। इसमें पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान राजपाल सिंह, पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह दास, कोटक महिन्द्रा इंश्योरेंस यूनिट से सुमन बाला एवं अनंत, विशेष शिक्षक रमाकांत एवं इंद्रेश, प्रो।इरसाद अली ने किया। ये लोग रहे मौजूद इस अवसर पर गांव के सुभाष चन्द्र, बबलू, हरिओम, संदीप, महकार, दीपक, पिंटू, सुरेंद्रपाल, बबली, अमित, आदेश, विवेक, गंगाशरण, वेदप्रकाश, दयाराम, सतीश, रामकिशन, सतीश बौद्ध, जगपाल सिंह एवं शिक्षिकाएं मोनिका, पारुल, रीना उपस्थित थे। इसका कार्यक्रम का संचालन डीपी सिंह द्वारा किया गया।