6 नान स्टॉप बसें भैंसाली बस अड्डे से दिल्ली के लिए संचालित होंगी 10 फीसदी ज्यादा किराया होगा अन्य बसों की तुलना में


मेरठ ब्यूरो। देश की राजधानी दिल्ली से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों को जोड़ा जाएगा। सीएम योगी के आदेश के बाद रोडवेज ने कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत मेरठ से भी दिल्ली के लिए राजधानी स्पेशल बस सेवा शुरू होगी। मंगलवार यानि आज भैसाली बस अड्डे से दिल्ली कश्मीरी गेट तक के लिए नान स्टाप बस सेवा शुरू होगी।
बीच में नहीं रुकेगी
रोडवेज की इस राजधानी एक्सप्रेस की खासियत रहेगी कि यह मेरठ से सीधा दिल्ली तक दो घंटे में सफर पूरा करेगी और बीच में किसी स्टेशन पर नही रूकेगी।
छह बसों का संचालन
इस योजना के तहत छह नॉन स्टाप बस सेवा का संचालन मंगलवार से शुरु किया जा रहा है। इस सेवा का किराया दिल्ली तक के लिए संचालित अन्य बसों की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक होगा। इन बसों का किराया 163 रुपए निर्धारित किया गया है। बसों का संचालन वाया एक्सप्रेस वे होगा और प्रतिदिन चलने वाली ये बसें 93 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी।
मेरठ से दिल्ली: बसों का समय
सुबह 7 बजे, 8 बजे, दोपहर 2 बजे, 3 बजे, 7 बजे और रात 8 बजे

कश्मीरी गेट से मेरठ: बसों का समय
सुबह 9:30 बजे, 10:30 बजे, शाम 4:30 बजे, 5:30, रात 21:30 और रात 22:30 बजे

मंगलवार दोपहर बाद से बसों का संचालन शुरु होगा। यह बसें दो दिन पहले मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के जनपदों को दिल्ली से जोडऩे की योजना के तहत मेरठ को मिली है।
- जगदीश कुमार, एआरएम

Posted By: Inextlive