कोई भी वोटिंग से वंचित न रह जाए..
- निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आरंभ होगा वोटर लिस्ट का परीक्षण
-डोर-टू-डोर सर्वे करेंगे बीएलओ, 1 माह तक चलेगा सर्वे मेरठ: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचक नामावली में पहली बार वोटर्स पर फोकस करते हुए छूटे हुए वोटर्स के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 1 जुलाई से शुरू इस अभियान में डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर डोर-टू-डोर सर्वे होगा और 18-21 वर्ष के आयु वर्ग में युवा भारतीय नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा बनाने के लिए न सिर्फ वोटिंग के लिए प्रेरित किया जाएगा बल्कि छूटे हुए वोट भी बनाए जाएंगे। 4-लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल विधानसभा 7-जनपद में विधानसभा क्षेत्र 1181-मतदान केंद्र 2451-मतदेय स्थल 24,46,747-मतदाता 13,52,115-पुरुष मतदाता 10,94,448-महिला मतदाता 184-थर्ड जेंडर 2451-बूथ लेवल अफसर 3766713-मेरठ की आबादी 1000/885-जेंडर रेशियो 24,14,670-18+आबादी 64.11-18+ईपी रेशियो64.96-2012 (विधानसभा) में मतदान का प्रतिशत
64.24-2014 (लोकसभा) में मतदान का प्रतिशत 66.64-2017 (विधानसभा) में मतदान का प्रतिशत प्रमुख तिथियां 1 से 31 जुलाई-डोर-टू-डोर सर्वे कर, छूटे वोटर्स के फार्म भराना और डेड वोटर्स के नाम लिस्ट से हटाना 9 से 23 जुलाई-राजनैतिक दालों के बीएलओ द्वारा आपत्तियां और दावे31 अगस्त-आपत्तियां और दावों का निस्तारण
6 सितंबर-ईआरएमएस सॉफ्टवेयर में डाटा एंट्री अपडेशन 7 सितंबर-अपडेशन कॉन्टीन्यूस 11 सितंबर-मुख्य निर्वाचन अफसर की वेबसाइड पर ड्राफ्ट पब्लिकेशन --- 1 जुलाई से निर्वाचन नामावलियों का सत्यापन आरंभ हो रहा है। बीएलओ डोर-टू-डोर जाकर वोटर्स का वेरीफिकेशन करेंगे। -समीर वर्मा, डीएम, मेरठ