गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए एनओसी में ना हो देरी : सांसद
मेरठ (ब्यूरो)। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए अनापत्ति प्राप्त करने में वर्तमान में चार से छह सप्ताह का समय लगता है। प्रत्यारोपण के लिए गुर्दा प्रदान करने वालों की सामान्यत: तीन श्रेणियां होती हैं।
तथ्यों की जांच में तेजीपहली श्रेणी में एक ही माता-पिता का परिवार आता है, दूसरी श्रेणी में पत्नी तथा निकट संबंधी आते हैं और तीसरी श्रेणी में मित्र, सहयोगी तथा अन्य परिचित इत्यादि आते हैं। पहली तथा दूसरी श्रेणी में तथ्यों की जांच तेजी से की जा सकती है। 4 सप्ताह में अनापत्ति दें
सांसद ने कहा कि ऐसे मामलों में अनापत्ति अधिकतम 2 सप्ताह में और तीसरी श्रेणी के मामलों में अनापत्ति अधिकतम 4 सप्ताह में दी जा सकती है।