शहर का एक्यूआई पहुंचा 150 के पास बीते साल के अंतिम दिनों में तेजी से घटा प्रदूषण।

मेरठ (ब्यूरो)। नए साल की शुरुआत के साथ ही शहर के लोगो को प्रदूषण और स्मॉग की चादर से काफी हद तक राहत मिल गई। तेज हवाओं और हवा में नमी के चलते प्रदूषण का असर दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह से कम होना शुरु हुआ और नए साल के पहले दिन एक्यूआई घटर 161 पर पहुंच गया। इससे नए साल की पहली सुबह शहर के लोगों को राहत की सांस ली।

दिंसबर माह के अंतिम सप्ताह से घटा प्रदूषण
अक्टूबर, नवंबर में जहां प्रदूषण ने शहर के लोगों को घरों में कैद कर दिया था। वहीं दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में प्रदूषण का यह स्तर घटना शुरु हुआ और जनवरी की शुरुआत तक हवा शुद्ध हो गई। दिसंबर के अखिरी सप्ताह में एवरेज एक्यूआई 200 के आसपास बना रहा। 27 दिसंबर के बाद से लगातार प्रदूषण घटना शुरु हुआ और 1 जनवरी तक हवा में यह सुधार जारी है। हालांकि इसके लिए मौसम एक प्रमुख कारण है। पिछले दिनों से चल रही ठंडी तेज हवा और हवा में नमी के कारण प्रदूषण हवा में नही घुल पा रहा है। यह स्थिति जनवरी माह में बनी रहने की उम्मीद है।

पल्लवपुरम
दिसंबर माह में सबसे अधिक पॉल्यूशन- 1, 2, 12, 13, 21 दिसंबर 27 दिसंबर
दिसंबर माह में सबसे कम पॉल्यूशन- 5, 19, 30 और 31 दिसंबर

गंगानगर
दिसंबर माह में सबसे अधिक पॉल्यूशन- 1, 12, 27 दिसंबर
दिसंबर माह में सबसे कम पॉल्यूशन- 3, 4, 5 और 28 दिसंबर

जयभीमनगर
दिसंबर माह में सबसे अधिक पॉल्यूशन- 1, 12, 13 और 27 दिसंबर
दिसंबर माह में सबसे कम पॉल्यूशन- 5, 6, 14, 18, 19 और 31 दिसंबर

एक्यूआई में लगातार सुधार दर्ज हो रहा है। तेज हवाएं चल रही हैं इससे प्रदूषण स्तर में सुधार आ रहा है।
भुवन प्रकाश यादव, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी

Posted By: Inextlive