फूलबाग कालोनी जैन मंदिर के शिखर पर फहराए गए नये ध्वज
मेरठ (ब्यूरो)। सकल जैन समाज फूलबाग कालोनी क्षेत्र समिति द्वारा श्री आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में शिखर के सभी नये 11 ध्वज फहराए गए। जिसमें मुख्य ध्वज अध्यक्ष हेमंत जैन और शेष दस ध्वज अतुल जैन, विनय, जिनेंद्र, विपिन, प्रदीप, अतुल, वीरेंद्र, राजेंद्र, सुनील व सुनीत के सहयोग से फहराए गए। मणि जैन ने ध्वज गीत प्रस्तुत किया। समाज के मंत्री नवीन जैन ने बताया कि ध्वजों को फहराने से पूर्व मंत्रच्च्चारण के साथ जयकारों का घोष हुआ। यह कार्यक्रम वार्षिक स्तर पर होता है।
सौभाग्य प्राप्त कर पुण्यार्जन कियाशिखर की पताकाओं को फहराने व देखने का सौभाग्य प्राप्त कर पुण्यार्जन किया। वहीं, सायंकालीन सत्र में श्रीभक्तांमर महाअर्चना की श्रृंखला में रविवार को योगेंद्र जैन-अंजू जैन ने महाअर्चना कराई।
स्वास्तिक की रचना की
हेमंत जैन ने 48 दीपकों से मांडले पर स्वास्तिक की रचना की। सामूहिक आरती के बाद राजेंद्र जैन ने शास्त्र सभा कराई। वीरेश जैन, अंबुज, मनोज, विपिन, विमलचंद, प्रखर, मयंक, दिव्यांश, साधना, सुषमा, मीना, माधुरी, साक्षी, सीमा, संध्या, पूनम, पूजा व मीनू मौजूद रहे।