सीसीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। छात्रों ने नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस मौके पर छात्र नेता विनीत चपराना ने बताया कि नेताजी के विचार सबसे अलग थे। उन्होंने कहा था कि एक व्यक्ति एक कल्पना के लिए मर सकता है पर उसके मरने के बाद वह कल्पना हजारों जीवन में पुर्नजीवित होगी। इसी तरह उत्क्रांति का जीवन चलता है। ओजस्वी नारों के जन्मदाता उन्होंने कहा कि नेताजी एक महान क्रांतिकारी, आजाद हिंद फौज के संस्थापक, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे ओजस्वी नारों के जन्मदाता थे। अंकित अधाना ने कहा कि नेताजी ने वाकई देश के हित में बहुत सहयोग किया है। ये लोग रहे मौजूद
उनके द्वारा दिए गए संदेश व नारे आज भी युवाओं द्वारा याद किए जाते है। युवाओं के लिए नेताजी प्रेरणा बन गए। मौके पर विनीत चपराना , अंकित अधाना , शान मोहमद , आशू राठी , लवी प्रधान , सोनू नारायण , प्रभात निमेष , फिरोज ठाकुर , अमन राणा मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive