नेपाल टीम मेरठ पहुंची, आज होंगे दो-दो हाथ
- हेमा कोहली मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट आज
- टूर्नामेंट में ले रही हैं 16 टीमें पार्टिसिपेट Meerut : फिफ्थ ऑल इंडिया टी-ख्0 हेमा कोहली मेमोरियल अंडर-क्9 क्रिकेट टूर्नामेंट पार्टिसिपेट कर रही सभी क्म् टीमें मेरठ पहुंच चुकी हैं। खासकर नेपाल और कश्मीर की टीमों का आगमन मेरठ में हो चुका है। दोनों ही टीमों के प्लेयर्स ने शुक्रवार को अभ्यास भी किया। गौरतलब है कि टूर्नामेंट का आगाज शनिवार से हो रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ख् दिसंबर को खेला जाएगा। सभी टीमें पहुंचीआयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि टूर्नामेंट में नेपाल से हिमालियन क्रिकेट एकेडमी नेपाल की टीम मेरठ पहुंच चुकी है और उन्होंने अभ्यास भी किया। वहीं यूथ क्रिकेट क्लब पुलवामा कश्मीर, अनन्त क्रिकेट क्लब जम्मू कश्मीर की टीमें आ चुकी है। इन टीमों के अलावा आंध्रप्रदेश क्क्, हिंदू सभा क्रिकेट एकेडमी अमृतसर, देव क्रिकेट एकेडमी दिल्ली, कोलकाता क्क्, ऑक्सफोर्ड क्रिकेट एकेडमी ग्रेटर नोएडा शांति निकेतन क्रिकेट एकेडमी, करन क्रिकेट एकेडमी ब्लू, करन क्रिकेट एकेडमी रेड, एस्ट्रोन क्रिकेट एकेडमी, अमरीकन ई। क्क्, आरआर क्क्, करन क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की टीमें मेरठ में आ चुकी हैं।
यहां होंगे टूर्नामेंट के मैचअतहर अली ने बताया कि टूर्नामेंट में चार-चार टीमों के चार पूल बनाए गए हैं। जो टीम अपने पूल में चैंपियन होगी उसे सेमिफाइनल में प्रवेश दिया जाएगा। टूर्नामेंट के मैच गांधी बाग, करन पब्लिक स्कूल, कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम, नीलकंठ ग्रुप और शांति निकेतन क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर आयोजित किए जाएंगे।