शिक्षा में बदलाव की जरूरत
मेरठ (ब्यूरो)। वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में एनईपी 2020 पर परिवर्तनकारी शिक्षा के लिए प्रयास विषय पर सेमिनार किया गया। इस नेशनल समिट में देश के विभिन्न केंद्रीय एव स्टेट यूनिवर्सिटीज के वीसी, वैज्ञानिक व उद्योग जगत कि हस्तियों ने भाग लिया।
सफल क्रियान्वयन पर मंथनसेमिनार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन पर मंथन करते हुए सभी ने इसके बल पर भारत को फिर से दुनिया का सिरमौर बनाने की वकालत की। सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष प्रो। डीएस चौहान व वेंक्टेश्वरा समूह अध्यक्ष डॉ। सुधीर गिरी, प्रधान सलाहकार प्रो। वीपी अरोड़ा, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, यूपीटीयू के पूर्व कुलपति प्रो। आरके खांडल, ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति डॉ। राकेश यादव, ग्रुप एडवाइजर आरएस शर्मा, कुलसचिव प्रो। पीयूष पांडे, सीएफओ विकास भाटिया, डॉ। राजेश सिंह, मेरठ परिसर निदेशक डॉ। प्रताप सिंह, डॉ। पूजा शर्मा, डॉ। अनिल जयसवाल, आशी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा मौजूद रहे।