मेरठ। 22 यूपी गल्र्स बटालियन से संबंधित 181 एनसीसी कैडेट्स सोमवार को रघुनाथ गल्र्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में एकत्र हुए। वहां उन्होंने तमिलनाडु चॉपर क्रैश में शहीद हुए सीडीएस चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत व अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही दो मिनट का मौन भी रखा।


मेरठ, (ब्यूरो)। कैप्टन डॉ। अंज़ुला राजवंशी ने सैन्य अधिकारियों, जवानों व उनके परिवार वालों के देशभक्ति के जज्बे, अथक मेहनत, नि:स्वार्थ सेवा भाव, अनुशासन, त्याग, समर्पण, जोश, प्लानिंग व कार्य के दौरान की परिस्थितियों के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कैडेट्स से आदर्श नागरिक व सच्चा अनुशासित देशभक्त बनने की अपील की।

श्रद्धांजलि अर्पित सीटीओ डॉ। दीक्षा यजुर्वेदी ने कैडेट्स को जनरल बिपिन रावत के विषय में बताया। इस अवसर पर नायक एमबी उपाध्याय और हवलदार जयदेव हाजरा ने 22 यूपी गल्र्स बटालियन का नेतृत्व करते हुए श्रद्धांजलि दी।

Posted By: Inextlive