पटेल मंडप स्थित महापौर के कार्यालय में लगी आग
- पूरा पंडाल जलकर खाक, मची अफरातफरी
Meerut :ऐतिहासिक नौंचदी मेले में उस समय हडकंप मच गया। जब महापौर के कार्यालय में आग लग गई। कार्यालय में धुंआ उठता देख आस-पास के दुकानदारों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग दोपहर में लगी थी। अगर यहीं हादसा रात के समय में होता तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। आग लगने का कारण पता नहीं लग सका। आग लगाने आशंकानौंचदी मेला लगाने की जिम्मेदारी इस बार नगर-निगम की है। जिसके चलते निगम के अधिकारियों का पंडाल पटेल मंडप के पास लगा हुआ है। बुधवार दोपहर को पटेल मंडप के पास बने महापौर हरिकांत अहलूवालिया के कार्यालय में अचानक आग लग गई। धुंआ उठता देखकर आस-पास के दुकानदारों ने मामले की जानकारी अधिकारियों व फायर बिग्रेड को दी। जिस पर फायर बिग्रेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और बामुश्किल आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने बीड़ी या सिगरेट पीकर पंडाल पर फेंकी। जिस कारण आग लगी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं इस हादसे में पूरा पंडाल जलकर खाक हो गया। निगम के ठेकेदार ने दोबारा पंडाल लगाया।
समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। थोड़ी देर हो जाती तो आग पर काबू पाने में परेशानी हो सकती थी।
ईश्वर सिंह सोनी, सीएफओ