दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण गुमशुदा चल रहा देश का प्रसिद्ध नौचंदी मेला इस बार दुल्हन की तरह सजने को तैयार हो रहा है. जिला पंचायत ने मेला परिसर का रंग बदलना शुरू कर दिया है.


मेरठ. दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण गुमशुदा चल रहा देश का प्रसिद्ध नौचंदी मेला इस बार दुल्हन की तरह सजने को तैयार हो रहा है। जिला पंचायत ने मेला परिसर का रंग बदलना शुरू कर दिया है। दो साल से मेला परिसर की हालत खस्ता हो गई थी उसे सुधारने के लिए दिनरात जिला पंचायत की टीमें जुटी हुई हैं। इस बार मेले में कई नए बदलाव लोगों को देखने को मिलेंगे। जिला पंचायत 30 अप्रैल से मेले के आयोजन का दावा कर रहा है। हालांकि मेले की तैयारी अभी अधर में है। लेकिन, 30 अप्रैल तक मेले की तैयारियां पूरी हो जाएंगी।

नहीं उड़ेगी धूल, लगेंगी टाइल्स
परिसर कच्चा होने के कारण मेले के दौरान आने वाले लोग धूल मिट्टी और कीचड़ से परेशान रहते हैं। वहीं, नौचंदी मेले में बारिश के समय जलभराव हो जाता था जिस कारण कई दिनों तक कीचड़ की वजह से मेले में लोग नहीं आते थे। इस बार जिला पंचायत ने इस समस्या को दूर करने के लिए मेला परिसर में सीसी टाइल्स लगाने की खास तैयारी की है। नौचंदी मैदान में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जा रही हैं ताकि मैदान में कीचड़ न हो और रोजाना पानी का छिड़काव करने की जरूरत ना पड़े।

मंडप व दुकानों की सूरत बदली
इस बार मेला परिसर में आने वाले व्यापारियों को भी पक्की दुकानों में स्टॉल लगाने का मौका मिलेगा। इसके लिए दुकानों पर सीमेंट का फर्श बनाया जा रहा है। साथ ही पटेल मंडप में रंग रोगन के साथ-साथ पूरे मंडप का रूप बदला जा रहा है। पटेल मंडप समेत सर्कस स्थल से लेकर झूला परिसर, मंदिर परिसर, बाले मियां मजार स्थल पर भी टाइल्स से लेकर हरियाली लगाई जा रही है। वहीं, मेला परिसर में कई जगह सेल्फी प्वाइंट और कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था भी रहेगी।

तीसरी आंख से होगी निगरानी
इस बार नौचंदी मेले में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए और सोशल डिस्टेंसिग को बनाए रखने के लिए हर कोने में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। मेला परिसर करीब 100 सीसीटीवी कैमरों से कवर होगा। इतना ही नहीं मेला परिसर में जहां-जहां लोगों की भीड़ लगेगी एनाउंस करके भीड़ को दूर किया जाएगा।

पटेल मंडप करेगा मनोरंजन
हर बार की तरह इस साल नौचंदी मेले में पटेल मंडप में देश के अलग अलग मंच से कलाकारों को बुलाकर शहर के लोगों का मनोरंजन किया जाएगा। इसके लिए बॉलीवुड के सेलिब्रिटी तक से संपर्क किया जा रहा है। पटेल मंडप में गीत, गजल, शायरी, मैजिक शो, बॉडी बिल्डिंग शो, डांस और रागिनी आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं, सर्कस के लिए भी प्रोफेशनल कलाकार बुलाए जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive