‘एक्सपायर्ड दवाओं के कारोबारियों के नाम हों सार्वजनिक’
मेरठ ब्यूरो। एक्सपायर्ड दवाओं के मामले में ड्रग विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। वहीं, जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के एक प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम सिटी बृजेश कुमार से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने कहाकि एक्सपायर्ड दवाओं के कारोबार में लिप्त लोगों के नाम सार्वजनिक होने चाहिए। जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता ने औषधि विभाग की कार्रवाई पर धन्यवाद दिया। भविष्य में भी हो कार्रवाई इस दौरान महामंत्री रजनीश कौशल ने कहाकि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि आम लोगों के भविष्य से खिलवाड़ न हो। साथ ही जो दवाइयां जैसे अल्प्रेक्स, खांसी, बुखार, एंटीबायोटिक दवाओं का एक्सपायर स्टॉक बरामद हुआ है उसकी जांच भी होनी चाहिए। इनकी सप्लाई चेन का भी खुलासा होना चाहिए। इस दौरान कोषाध्यक्ष सचिन कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष विनय गोयल, आदित्य चौधरी आदि मौजूद रहे।