मेरठ के 5 पार्कों की सूरत बदलेगा नगर निगम
मेरठ(ब्यूरो)। गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत टीम शहर के कुछ पार्कों का भी निरीक्षण करेगी। उनकी हालत को देखकर अंक प्रदान करेगी। इसके बाद अंकों के आधार पर रैंक तैयार की जाएगी। इस लिए निगम ने शहर के पार्कों की हालत सुधारने की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए नगर निगम ने 15वें वित्त आयोग से पार्कों के सुधार की योजना बनाई है।
ढाई करोड़ की लागतस्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक हासिल की जाए। इसलिए निगम के अधिकारी कवायद में जुटे हैं। इसके लिए नगर निगम ने शहर के पांच पार्कों का चयन किया है। इन पार्कों की हालत को सुधारा जाएगा। वहीं, योजना के मुताबिक नगर निगम 15वें वित्त आयोग से 2.5 करोड़ की लागत से पार्कों का सौंदर्यीकरण का कार्य कराएगा।
शुरू की टेंडर प्रक्रिया
हालांकि, इनमें से कुछ पार्क का रखरखाव स्थानीय नागरिक ही कर रहे हैं। ऐसे में निगम उन पार्कों में भी सौंदर्यीकरण कर अपने अंक बढ़ाएगा। इसके लिए निगम ने टेंडर प्रक्रिया को शुरु कर दिया है।
बनेंगे मॉडल पार्क
इस योजना के तहत नगर निगम इस बार नालों के किनारे खाली पड़ी ग्रीन बेल्ट की जगह को बाउंड्री बनाकर बतौर पार्क विकसित करेगा। इसके लिए निगम ने जागृति विहार सी ब्लॉक के नाले के किनारे ग्रीन बेल्ट पर पार्क विकसित कर उसमें बेंच, लाइट, झूले आदि लगाकर सौंदर्यीकरण करने की योजना बनाई है।
इस ग्रीन बेल्ट पर स्थानीय नागरिक ने पशु बांध कर डेयरी का काम फैलाया हुआ है। पार्क बनने से डेयरी पर रोक लगेगी और ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यीकरण होगा। इसके अलावा पहले से ही घोषित वार्ड 26 शास्त्री नगर डी-ब्लॉक के महाराणा प्रताप पार्क का भी निगम इस योजना के तहत सौंदर्यीकरण करेगा। जबकि यह पार्क पहले से ही स्थानीय लोगों की मेहनत से बेहतर स्थिति में हैं। बनेगा वॉकिंग पाथ
वहीं, निगम इस योजना के तहत पार्कों की जर्जर हालत में सुधार कर उन्हें विकसित करेगा। पार्कों में पौधारोपण, बाउंड्री वॉल, एलईडी लाइट, बेंच, पेय जल और वॉकिंग पॉथ आदि की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए प्रत्येक पार्क करीब 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इन पार्कों का होगा सौंदर्यीकरण-
- हरिकिशन पार्क, पल्लवपुरम
- लख्मीविहार पार्क, जागृति विहार
- महाराणा प्रताप पार्क, शास्त्रीनगर
- मयूर विहार पार्क
- जागृति विहार में ग्रीन बेल्ट पर पार्क
वर्जन
निगम दायरे में आने वाले पार्कों का लगातार सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। ग्रीनरी विकसित करने और स्थानीय लोगों की सुविधा के आधार पर पार्कों का सौंदर्यीकरण करने की निर्माण विभाग की योजना है।
- ब्रजपाल सिंह, सहायक नगरायुक्त