बकाया वसूली के लिए नगर निगम ने चलाया अभियान
मेरठ (ब्यूरो). नगर निगम के बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए अब नगर निगम ने अभियान शुरू कर कॉमर्शियल भवनों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में सोमवार को अपर नगरायुक्त की अगुवाई में कंकरखेड़ा जोन में निगम के बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर बकाया वसूला गया।
8 लाख बकाया वसूला
अपर नगरायुक्त ममता मालवीय के साथ कर निरीक्षकों की टीम ने सबसे पहले रुड़की रोड बाईपास स्थित अमंतास मैरिज हाल पर सीलिंग की कार्रवाई शुरू की। मगर कार्रवाई होता देख भवन स्वामी ने माफीनामे के साथ पांच लाख रुपए की राशि बतौर कर जमा कराकर कार्रवाई रूकवा दी। इसके बाद टीम ने मेादीपुरम होंडा शोरूम को सील करने पहुंची। जहां टीम को देखकर भवन स्वामी ने बतौर टैक्स 3 लाख रुपए देकर कार्रवाई को रूकवा दिया। इसके बाद टीम ने वेदव्यासपुरी होटल हाइवे पर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया। अभियान के दौरान नगर निगम के राजस्व विभाग की टीम ने करीब आठ लाख रुपए का राजस्व वसूला। साथ ही अगली कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किए। अभियान में कर निर्धारण अधिकारी अवैध कुमार, राजेश कुमार, केशव प्रसाद आदि शामिल रहे।