शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के क्रम में नगर निगम का अभियान दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को दो अलग अलग टीमों ने सरधना रोड से कंकरखेड़ा और बेगमपुल पर अतिक्रमण अभियान चलाते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया। हालांकि इस दौरान दोनो जगह निगम की टीम को व्यापारियों का विरोध झेलना पड़ा और कुछ जगह विरोध के चलते निगम ने कुछ अवैध कब्जे बिना हटाए केवल चेतावनी देकर छोड़ भी दिया। इस दौरान कंकरखेड़ा में पार्किंग स्थल के लिए जगह चिन्हित भी की गई।

मेरठ (ब्यूरो)। नगर निगम प्रवर्तन दल की एक टीम प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल राजकुमार बालियान के नेतृत्व में जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली आदि लेकर कंकरखेड़ा सरधना रोड स्थित शिव चौक पहुंची और अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त द्वितीय इंद्र विजय सिंह और संपत्ति अधिकारी राजेश कुमार की मौजूदगी में शिव चौक स्थित सब्जी तथा फल विक्रेताओं के बड़े-बड़े दर्जनों छप्पर तोड़े गए और दो बड़े अवैध होर्डिंग्स भी तोड़कर गिराए गए।

व्यापारियों से नोकझोंक
इसके बाद टीम ने जैसे ही दुकानों के सामने लगे बड़े-बड़े टीन शैडो को तोडऩा शुरू किया तभी आदेश फौजी और गणेश अग्रवाल आदि व्यापारियों ने टीम के साथ नोकझोंक कर अभियान का विरोध शुरु कर दिया। लेकिन भारी विरोध के बीच अभियान जारी रहा। अभियान के दौरान निगम टीम ने 49 दुकानदारों और बड़े-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने सड़क पटरी पर पड़े टीन शैडो को तोड़कर अतिक्रमण हटाया। साथ ही दर्जनों अवैध होर्डिंग्स को भी हटाया गया।

घरों के बाहर से हटाए कब्जे
इस दौरान राम कुमार नाम के व्यक्ति ने घर के मुख्य दरवाजे के सामने सड़क पर स्टील की रेलिंग लगाकर अतिक्रमण था। टीम ने जैसे ही उसे तोडऩा शुरू किया तो रामकुमार ने भी अदालत के कागजात दिखाकर टीम को रोकने करने का प्रयास किया। लेकिन टीम ने उसकी रेलिंग को हटवा दिया। खिर्वा रोड स्थित घासीराम द्वार के पास एक कपड़ा व्यापारी ने अवैध रूप से टीन शेड डालकर सड़क के एक बड़े भूभाग पर कब्जा किया हुआ था। उसका भी टीन शेड तोड़ कर गिरा दिया गया। उसके साथ ही बांस- बंबू से बना एक बड़ा छप्पर भी तोड़ा गया।

महिलाओं ने किया हंगामा
खिर्वा रोड पर ही टीम दुकानों के सामने पड़े बड़े-बड़े टीन शैडो को तोड़ती हुई जैसे ही जय दुर्गा चाट भंडार के पास पहुंची तो प्रतिष्ठान के संचालक ने टीम का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान स्थानीय महिलाएं एकत्र हो गई और हंगामा कर दिया। बढ़ते हुए विरोध को देखते हुए मौके पर महिला पुलिस भी बुलानी पड़ी। टीम ने उसके टीन शेड को भी तोड़ कर ध्वस्त कर दिया। निगम को शिकायत मिली थी कि देर शाम के बाद उक्त दुकान के सामने सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है।

20 से ज्यादा दुकानों पर कार्रवाई
वहीं नगर निगम प्रवर्तन दल की दूसरी टीम ने बेगम पुल से लेकर इंदिरा चौक तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर 20 से ज्यादा दुकानों के सामने लगे टीन शैडो को तोड़ डाला।

आज यहां चलेगा अभियान
वहीं बुधवार को हापुड़ चौराहा स्थित भगत सिंह मार्केट तथा फुटबॉल चौराहे से लेकर बागपत रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

Posted By: Inextlive