नगर निगम के आरआरआर सेंटर बने कूड़ेदान
मेरठ ब्यूरो। घरों से निकलने वाले वेस्ट मैटेरियल को रिड्यूस, रियूज एंड रिसाइकिल मॉडल पर यूटिलाइज करने की दिशा में नगर निगम ने गत वर्ष एक अच्छा कदम आगे बढ़ाया था, लेकिन कुछ कदम चलने के बाद ही ये व्यवस्था लापरवाही की भेंट चढ़ गई। गरीबों और जरुरतमंदों की मदद के लिए इस योजना के तहत लगाए गए रिकवरी फैसलिटी सेंटर के तहत आरआरआर कलेक्शन बॉक्स आज कूड़े कचरे से भरे हुए हैं। खुद नगर निगम को याद नही की इन बॉक्सों को कभी जाकर देख लें या साफ करा दें। इतना ही नही इन सेंटर्स पर कुछ लोंगों द्वारा दिए गए कपड़े, किताबें बच्चों के खिलौने तक इस कूड़े के ढ़ेर के नीचे दब कर खुद कूड़े में तब्दील हो गए हैं उनको समय से निकाल कर जरुरत मंदों तक पहुंचाया भी नही गया। कुल मिलाकर ये रिकवरी फैसलिटी सेंटर शहर के लिए एक कूड़ा स्थल के समान बन चुके हैं। लाखों रुपए का बजट था
करीब 30 लाख रुपए के बजट से नगरायुक्त अरविंद चौरसिया के समय में इन रिकवरी फैसलिटी सेंटर की प्लानिंग की गई थी। इसके बाद गत वर्ष ट्रिपल आर यानि रिड्यूस, रियूज एवं रीसाइकिल सेंटर स्थापित किये गए। योजना थी कि इन सेंटर्स के माध्यम से इन नगर निगमों में लोगों के घरों से निष्प्रयोज्य सामग्री (फालतू सामान) जैसे कपड़े, किताबें, खिलौने, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक उपकरण, मशीनरी आदि एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों को वितरित करेगा। इसके लिए इन सेंटर्स को कपड़ा बैंक, किताब बैंक, बर्तन बैंक, खिलौना बैंक के तौर पर विकसित किया गया। नगर निगम विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों समेत अन्य संगठनों के माध्यम से इनका संचालन कर रहा है लेकिन आज ये सेंटर अपनी बदहाली को दर्शा रहे हैं। एकत्र हो रहा कूड़ा आरआरआर सेंटर्स पर घरों से फालतू पड़े सामान कपड़े, किताबें, खिलौने, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक उपकरण, मशीनरी एकत्र कर जरूरतमंदों वितरित किए जाने थे। कपड़ा बैंक, किताब बैंक, बर्तन बैंक और खिलौना बैंक के तौर पर लगाए गए इन बक्सों में आस पास के क्षेत्र का गंदा कचरा डाला जा रहा है। स्थिति यह है कि शर्मा नगर में बनाए गए फैसलिटी सेंटर के तीनों बॉक्सों मेें कई सप्ताह से गंदा कचरा भरा हुआ है। नगर निगम के सफाई कर्मचारी भी इनमें झांकना तक पसंद नही करते हैं। जबकि यहां से जरुरत मंदो को कपड़े, खिलौने, किताबें, जूते चप्पल आदि दिलाने के लिए यह शुरु किए गए थे।
इन सेंटर्स को एनजीओ के सहयोग से चलाया जा रहा है। इस प्रकार र्की िस्थति को तुरंत निरीक्षण कर सही कराया जाएगा। - प्रमोद कुमार, अपर नगरायुक्त