मिसेज नेचुरल ब्यूटी, कांटेस्ट में दिखा हुनर का जलवा
मेरठ (ब्यूरो)। शादी के बाद आपका टैलेंट कम नहीं होता है, बल्कि उसे निखारें तो देश-दुनिया में अपनी पहचान बना सकती हैं। ऐसी प्रतिभावान महिलाओं के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से मिसेज नेचुरल ब्यूटी कांटेस्ट आयोजित कराया जा रहा है। इस एक्टिविटी के गिफ्ट पार्टनर द्घठ्ठस् है। सिटी में इसके लिए ऑडिशन लिए जा रहे हैं। गढ़ रोड स्थित नंदन सिनेमा के सामने कैलाशपुरी में वैष्णवी डांस एकेडमी में कंटेस्टेंट के लिए शनिवार को ऑडिशन किए गए।
महिलाओं में दिखा आत्मविश्वासइस मौके पर फुल कॉफिडेंस के साथ महिलाओं ने जजेज के सामने मिसेज नेचुरल ब्यूटी के ताज की दावेदारी पेश की। प्रतिभागियों ने अपनी- अपनी हॉबी को स्टेज पर प्रजेंट किया। साथ ही जजेज के सवालों के आंसर दिए। आज यानि रविवार को भी प्रिमिनलरी राउंड आयोजित होगा। आखिरी में दो प्रतिभागियों का चयन होगा। उन्हें फिनाले में शामिल होने का मौका मिलेगा।
पहले दिन दिखा उत्साह
ऑडिशन के दौरान शनिवार को प्रतिभागी महिलाओं ने रैंप पर वॉक करके जलवा बिखेरा। इसके अलावा उनके ड्रेस सेंस, ज्वैलरी, मेकअप, स्टाइल और बात करने के अंदाज पर भी प्रजेंटेशन के माक्र्स दिए गए। प्रतिभागी अपने परिवार के साथ भी पहुंची थीं। इस दौरान फैमिली मेंबर्स ने उनका उत्साह बढ़ाया।
ये रहे जज
ऑडिशन के दौरान ब्यूटी एक्सपर्ट और फोरएवर ब्यूटी पार्लर की डायरेक्ट प्रतिभा कोठारी और डीआईडी मॉम्स 2014 की विनर व वैष्णवी डांस एकेडमी की डायरेक्टर मिताली शर्मा बतौर जज रहीं।
जो प्रतिभागी शनिवार को ऑडिशन से चूक गए थे वे रविवार यानि गढ़ रोड स्थित वैष्णवी डांस एकेडमी में आकर ऑडिशन दे सकते हंै। इसका टाइम सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। इसके फॉर्म ऑन द स्पॉट फ्री में भर सकते हैं। ग्रैंड फिनाले का मौका
प्रतिभागियों के लिए आज प्रिलिमिनरी राउंड होगा। इसमें उन्हें इंट्रो देने के साथ लैंग्वेज, कम्युनिकेशन स्किल, ग्रुप डिस्कशन में पार्टिसिपेट कर अपने टैलेंट का परिचय देना होगा। इसके अलावा प्रतिभागियों को जजेस के पर्सनल इंटरव्यू से भी गुजरना होगा। ग्रैंड फिनाले में भाग लेने के लिए सेलेक्टेड प्रतिभागियों को 26 से 29 दिसंबर तक लखनऊ में रहना होगा। फिनाले में यूपी के शहरों से चुनकर आई प्रतिभागी शामिल होंगी। इसके बाद विनर्स को एक लाख रुपए तक का प्राइज दिया जाएगा।