Meerut: माई क्लीन इंडिया की ब्रांड एम्बेस्डर और मिसेज इंडिया उदिता त्यागी मेरठ में सफाई अभियान चलाएंगी. सोमवार को मेरठ आईं उदिता ने अपना प्लान शेयर किया. उन्होंने कहा कि जब तक शहर के लोग खुद जागरूक नहीं होंगे तब तक शहर को साफ और स्वच्छ बनाए रखना मुश्किल है.


नीर फाउंडेशन के साथ गठजोड़मेरठ में सफाई अभियान चलाने के लिए उदिता की एनजीओ दिशा फाउंडेशन पर्यावरणविद् रमन त्यागी के एनजीओ नीर फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करेगी। उदिता का एनजीओ दिशा फाउंडेशन फिलहाल गाजियाबाद में लंबे समय से काम कर रही है। उदिता ने बताया कि मेरठ में एक बार पहले भी ये अभियान चलाया गया था, लेकिन बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली। इसलिए अब वो स्ट्रांग ग्राउंड वर्क करके इस अभियान को चलाना चाहती हैं। इसके लिए मेरठ के स्कूलों और सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर काम किया जाएगा।इंडोर गेम सेंटर ‘बॉसी’ का उद्घाटन
मिसेज इंडिया उदिता त्यागी ने सोमवार को गढ़ रोड बॉसी पूल एंड स्नूकर सेंटर का उद्घाटन किया। एसटूएस रेस्तरां के नजदीक स्थिति इस इंडोर गेम सेंटर में सिटी के यूथ के लिए कई गेम्स की सुविधा होगी। यहां पूल और स्नूकर के अलावा, वीडियो गेम्स, टेबल टेनिस, कैरम आदि खेलों की व्यवस्था है। तय फीस देकर इन खेलों का लुत्फ उठाया जा सकता है।

Posted By: Inextlive