600 से अधिक डॉक्टर्स को किया सम्मानित
मेरठ, (ब्यूरो)। वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ। सीवी। रमन सभागार में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कोरोना विजेता सम्मान समारोह 2021 का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, विख्यात चिकित्सक डॉ। उमाकिशोर, पीसीएमए अध्यक्ष डॉ। एसके शर्मा, कुलपति प्रो। पी।के। भारती, विम्स निदेशक डॉ। एनके कालिया, सीओ डॉ। अरशद इकबाल ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
स्वास्थ्य सेवाओं की हैं रीढ़समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने कहा कि आप सभी निजी चिकित्सक भारतीय चिकित्सा एवं स्वास्थय सेवाओं की रीढ़ हैं। विश्व स्वास्थय संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में यदि कोविड की दूसरी लहर में आप निजी चिकित्सक आगे नहीं आते तो देश में मरने वालों का आंकड़ा पाँच गुना अधिक होता। हम आपके देश सेवा के जज्बे, एवं समर्पण को प्रणाम करते हैं।
राष्ट्रीय संगोष्ठी को डॉ। एमए तालिकोटि, डॉ। उमाकिशोर, डॉ। बीपी यादव,डॉ। इकराम इलाही, डॉ। अतिया सना, डॉ। एसके शर्मा, डॉ। पुष्पा वर्मा, डॉ। सरिता किशोर आदि ने भी सम्बोधित किया। इसके बाद प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी ने प्रो। पी।के। भारती एवं निदेशक डॉ। एनके कालिया के साथ देश के विभिन्न हिस्सों से आये 600 से अधिक चिकित्सकों को सम्मानित किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ। पीयूष पाण्डे, परिसर निदेशक डॉ। प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, अंजलि शर्मा, डॉ। वाईएस राठौर, डॉ। विनय कुमार, डॉ गौरव सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।