राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वावधान में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान 47 हजार से ज्यादा मामलों का निस्तारण किया गया और जुर्माने के रूप में 8 करोड़ से ज्यादा की रकम वसूल की गई।


मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ में लोक अदालत की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ के अध्यक्ष रजत सिंह ने की। कार्यक्रम का आयोजन दीवानी न्यायालय, मेरठ के अलावा वाह्य न्यायालय एवं तहसील सरधना व मवाना में किया गया। इस दौरान 47579 वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया। इस दौरान, 86891279 रुपए बतौर समझौता और जुर्माना वसूल किए गए।

स्टूडेंट्स ने देखी प्रक्रिया लोक अदालत के आयोजन के दौारन शोभित लॉ कॉलेज तथा बीडीएस लॉ कॉलेज, मेरठ के विधि छात्रों ने न्यायालय का भ्रमण किया तथा लोक अदालत की प्रक्रिया की जानकारी ली।

Posted By: Inextlive