रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम आरआरटीएस के तहत दिल्ली-मेरठ मार्ग पर बनाया जा रहा मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन एक यूनिक बैलेंस्ड कैंटिलीवर स्टेशन बनने जा रहा है.


मेरठ (ब्यूरो)। रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के तहत दिल्ली-मेरठ मार्ग पर बनाया जा रहा मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन एक यूनिक बैलेंस्ड कैंटिलीवर स्टेशन बनने जा रहा है। इस स्टेशन का निर्माण एक स्पेशल रूप से डिजाइन किए गए सिंगल पिलर पर किया जा रहा है। ताकि पूरे स्टेशन का आधारभूत ढांचा नीचे जमीन पर कम से कम जगह ले और मेन रोड पर आने-जाने के लिए जाममुक्त जगह मिल सके।

सभी पिलर बनकर तैयार
मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस स्टेशन के सभी पिलर बनकर तैयार हो चुके हैं और अब स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल के लिए पियर आम्र्स बनने आरंभ हो गए हैं। मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन का संपूर्ण ढांचा और वायाडक्ट, स्टेशन के 11 केंद्रीय पिलर्स पर आधारित है। जिनमें से सात पिलर पर कॉनकोर्स लेवल के लिए पियर आम्र्स बनाए जाने हैं। पियर आम्र्स के निर्माण के बाद कॉनकोर्स लेवल की स्लैब कास्टिंग की जाएगी।

तीन पियर तैयार
वर्तमान में कॉनकोर्स लेवल के लिए तीन पियर आम्र्स का निर्माण हो चुका है। इसके साथ ही वायाडक्ट के सेगमेंट्स लगाने का कार्य भी चल रहा है। स्टेशन के वायाडक्ट के लिए कुल 10 स्पैन बनाए जाने हैं। जिनमें से एक स्पैन बनकर तैयार हो चुका है। कॉनकोर्स लेवल की स्लैब कास्टिंग पूरी होने के बाद यहां पर प्लेटफॉर्म लेवल का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इस स्टेशन के कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म लेवल का निर्माण भी प्रीकास्ट तकनीक से बनी प्राइमरी और सेकेंडरी बीम, पियर आम्र्स, स्टेशन के क्रॉस आम्र्स आदि की मदद से किया जा रहा है।

फैक्ट-
-मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन की लंबाई लगभग 215 मीटर, चौड़ाई लगभग 25 मीटर है
-स्टेशन की जमीन से ऊंचाई लगभग 16 मीटर होगी
-स्टेशन के ग्राउंड, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म लेवल होंगे
-यात्रियों को सड़क के दोनों तरफ से स्टेशन में आने-जाने की सुविधा होगी
- इसके लिए ग्राउंड लेवल पर मुख्य मार्ग के दोनों ओर प्रवेश और निकास द्वार बनाए जाएंगे
- स्टेशन पर ग्राउंड से कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म लेवल तक जाने के लिए सीढिय़ों के साथ-साथ दो-दो एस्केलेटर और एक-एक लिफ्ट लगाई जाएगी
- इन विशेष लिफ्टों में व्हील चेयर के साथ स्ट्रेचर्स को भी लाया-ले जाया जा सकेगा
- कॉनकोर्स लेवल पर यात्रियों के लिए एएफसी गेट, ग्राहक सेवा केंद्र, टिकटिंग काउंटर, सुरक्षा जांच यात्री सूचना डिस्प्ले बोर्ड, आसपास के प्रमुख स्थानों को दर्शाने वाले सिस्टम मैप और वॉशरूम की रहेगी सुविधा
-ट्रैफिक कंजेशन की समस्या को दूर करने के लिए स्टेशन की ओर आने के लिए छह-छह मीटर चौड़ी सर्विस लेन बनाई जाएगी
- ग्राउंड लेवल पर कार ड्रॉप/पिकअप की सुविधा भी प्रदान की जाएगी

Posted By: Inextlive