डिस्काउंट ऑफर्स से बढ़ी मोबाइल की डिमांड
मेरठ (ब्यूरो)। कोरोना संक्रमण के चलते शुरू हुई ऑनलाइन क्लास की प्रक्रिया इस साल दूसरी लहर के बाद भी जारी है। अभी तक अधिकतर स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज चल रही हैं। जिससे मोबाइल की डिमांड लोगों के बीच बनी हुई है। मगर व्यापारियों का मानना है दीपावली पर ऑफर्स के इंतजार में काफी ग्राहक रुके रहते हैं। दीपावली पर इस बार मोबाइल की अच्छी सेल होगी।
ऑनलाइन के रेट में मोबाइलवहीं मोबाइल के ऑनलाइन बाजार को टक्कर देने के लिए ऑफलाइन काउंटर्स पर भी ऑनलाइन ऑफर के साथ मोबाइल मिल रहे हैं। इस दीपावली पर रिटेल व्यापारी ऑनलाइन ऑफर लेकर आ रहे हैं। अधिकतर मोबाइल शॉप पर कई मोबाइल कंपनियां अपनी ऑनलाइन कीमत पर मोबाइल उपलब्ध कराएंगी। इससे मोबाइल व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी।
इंडियन मोबाइल पहली पसंद
वहीं मोबाइल के बाजार में चाइनीज बैन होने से इंडिया में एसेंबल या लीगल चाइनीज कंपनियों के मोबाइल ही बाजार में बिक रहे हैं। मगर इसके बाद भी ग्राहक इंडियन के साथ-साथ सैमसंग, एलजी, एमआई, रियल मी आदि कंपनी के मोबाइल अधिक पसंद कर रहे हैं। ग्राहकों की पसंद को देखते हुए मोबाइल में मैमोरी स्टोरेज, कैमरे में अधिक मेगा पिक्सल, बैटरी पावर और बड़ी डिस्प्ले वाले मोबाइल रिटेलर आर्डर कर रहे हैं। ग्राहकों को इसी प्रकार के मोबाइल अधिक पसंद आ रहे हैं।
राजबीर सिंह, सरदार जी फोन्स दीपावली पर मोबाइल की अच्छी सेल की उम्मीद है। इसलिए अधिकतर सभी मॉडल्स पर डिस्कांउट और लोन का ऑफर दिया जा रहा है। कंपनियों की तरफ से भी दीपावली पर कम रेट के मोबाइल बाजार में उतारे गए हैं।
शिशिर कौशिक, बंधु इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल के साथ-साथ मोबाइल एक्सेसीरिज की अच्छी खासी डिमांड है। मोबाइल चार्जर, बैटरी, डिस्प्ले तक कंपनियों द्वारा डिस्काउंट के साथ दिए जा रहे हैं। चाइनीज बैन होने से इंडियन कंपनियों की संख्या बढऩे से भी मोबाइल के रेट कम हुए हैैं।
हरेंद्र सिंह, एचपीएस मोबाइल
इंडियन व अन्य इंटरनेशनल कंपनियों के मोबाइल की कीमत ही काफी कम हो गई है। इस कारण से ग्राहकों के पास कई बेहतर विकल्प हैं। ऐसे में कंपनियों के ऑफर्स भी अच्छे हैं। इसका असर भी मोबाइल के बाजार पर इस दीपावली दिखेगा।
प्रमोद कुमार, वर्धमान फोन्स