विश्व जल दिवस के अवसर पर मेरठ नगर निगम तथा सामाजिक संस्था ग्रोइंग पीपल ने जन जागरुकता रैली निकाली। मेरठ नगर निगम के अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार के नेतृत्व में निकाली गई।


मेरठ ब्यूरो। विश्व जल दिवस के अवसर पर मेरठ नगर निगम तथा सामाजिक संस्था ग्रोइंग पीपल ने जन जागरुकता रैली निकाली। मेरठ नगर निगम के अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार के नेतृत्व में निकाली गई। रैली में सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय, नगर स्वास्थ्य कल्याण एवम पशु चिकित्सा अधिकारी हरपाल सिंह तथा ग्रोइंग पीपल अध्यक्ष अदिति चन्द्रा के साथ बड़ी संख्या में साइकिल तथा मोटरसाइकिल पर सवार विद्यार्थियों और संस्था के कार्यकर्ताओं ने जल संरक्षण का संदेश दिया। मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

बर्बाद कर रहे पानी


रैली चौधरी चरण सिंह पार्क से शुरू होकर कचहरी अंबेडकर चौराहा, स्टेडियम चौराहा, साकेत, एल आई सी पेट्रोल पंप साकेत से होती हुई रैली औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र साकेत पर समाप्त हुई। जहां आई टी आई के प्रधानाचार्य सी पी अग्रवाल और अध्यापकों ने रैली का स्वागत किया। सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय ने सभी लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बोलते हुए मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा की जल संरक्षण के महत्व को हर कोई समझता है लेकिन फिर भी लोग पानी को बर्बाद कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि जल संरक्षण को सिर्फ नारों में ही नहीं बल्कि अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

जल संरक्षण का लिया संकल्प अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने कहा कि पानी का संकट भारत के लिए खतरे की घंटी है। समय रहते हम सभी को चेतना ही होगा।उन्होंने कहा वाटर लेवल नीचे जाने से देश में बहुत सी जगह लोगों को पीने का पानी भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि आज विश्व जल दिवस के अवसर पर सब लोगों को जल संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें पानी की एक-एक बूंद को बर्बाद होने से भी बचाना है और प्रदूषित होने से भी। उन्होंने बताया कि प्रदूषित पानी की वजह से हर वर्ष हमारे देश में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है। रैली में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय एथलीट पूनम तोमर, आईटीआई के प्रधानाचार्य सी पी अग्रवाल, प्रवीण कुमार, मोहित सैनी सभासद संजय सैनी, बी वी जी के मेरठ के हैड सलिल, सृष्टि संस्था से जे के श्रीवास्तव, दिनेश तलवार, संदीप चौधरी, अमित सोलंकी, दिव्यांश अग्रवाल, शिव कुमार स्वचछ भारत मिशन मेरठ के अंकुर गौतम, नमन जैन आदि प्रमुख रूप से उपास्थित रहे।

Posted By: Inextlive