वृक्षारोपण कर दिया हरियाली का संदेश
मेरठ ब्यूरो। उच्च प्राथमिक विद्यालय सुंदरा पूठा में वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर ऊर्जा मत्री डॉ। सोमेंद्र तोमर ने पौधे लगाकर हरियाली का संदेश दिया। मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आकर पौधरोपण कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं। पर्यावरण बचाने के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज के समय में छाया की सबको जरूरत है लेकिन पौधे लगाना कोई नहीं चाहता है।आज हम पौधे लगाकर अपना कल सुरक्षित कर सकते हैं।
प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी
पौधे लगाना देश के प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि पौधों से हमें ऑक्सीजन, छाया, दवाएं, फल-फूल आदि तमाम अवश्यकता की चीजें मिलती है। यहीं नहीं हमारा पर्यावरण भी सुरिक्षत रहता है, इसलिए सभी से अपील है अपने आसपास पौधे लगाए और उनकी रक्षा करें। पौधे है तो जीवन है इस अवसर पर बीएसए आशा चौधरी ने कहा कि पौधों से ही हमारा जीवन है, पौधे नहीं होंगे तो हमें ऑक्सीजन की कमी होगी। उन्होंने कहा बीते समय में कोविडकाल में हम सभी ने ऑक्सीजन की कमी से भयंकर परिणामों को महसूस किया है। इसलिए इन विपरित परिस्थितियों से बचने के लिए हमें पौधे लगाने होंगे। एडवोकेट नरेश प्रधान ने कहा कि पौधों के बिना हमारा पर्यावरण सुरक्षित नहीं है, पर्यावरण सुरक्षित नहीं होगा तो हम भी सुरक्षित नहीं होंगे। इसलिए पौधों को अवश्यक लगाए। उन्होंने कहा कि अपने आसपास कम से कम एक पौधा लगाए जिसे अपने बच्चों की तरह पालने का काम करे। ये रहे मुख्य रुप से मौजूद इस अवसर पर स्कूल के टीचर्स ने सभी बच्चों को अपील दिलाई कि वो सभी अपने आसपास पौधे लगाएंगे, इसके अलावा जो स्कूल में पौधे हैं उनकी एक-एक टीम बनाकर रक्षा करेंगे, ताकि उन्हें हमेशा सुरक्षित रखा जाए। कार्यक्रम में मनोज शर्मा, एडवोकेट नरेश प्रधान पुट्ठा, गुड्डू, लोकेश तिलकधारी, नगर शिक्षा अधिकारी सतेंद्र, अमित आदि मौजूद रहे।