मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मेरठ कॉलेज वृक्षारोपण किया गया।

मेरठ (ब्यूरो)। बुधवार को मेरठ कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं बागवानी समिति द्वारा अभियान चलाया गया। जिसका विषय मेरा देश मेरी माटी रहा। अभियान के तहत कॉलेज में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कॉलेज के प्रागंण में हरियाली को बढ़ाना व प्रकृति बढ़ाना था। इस अवसर पर हरियाली के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। कॉलेज में स्टूडेंट्स को पौधे लगाने के लिए कहा गया।

पौधारोपण के लिए किया प्रेरित
कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ। पुष्पेंद्र कुमार ने प्रकृति को बचाने के उपायों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्टूडेंट्स को कहा गया कि वो अपने आसपास के लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। मौके पर कॉलेज में नीम, जामुन, तुलसा, आंवला, अमरुद आदि के लगभग 100 पौधो का रोपण किया गया। इसके साथ ही बताया कि इन पौधों का क्या महत्व है, पौधों का क्या फायदा है। टीचर्स ने बच्चों को बताया कि पौधे दवा के रूप में काम आते है, पेड़ों से हमें ऑक्सीजन, छाया, सब्जियां, फल तमाम जरूरतों की चीजें मिलती है। इस अवसर पर सभी को अपने घर के आसपास कम से कम एक पौधा लगाने के लिए कहा गया।

सदस्यों की तरह केयर करें
प्रो। कविता त्यागी ने कहा कि पेड़ों की परिवार के सदस्यों की तरह केयर करने के लिए कहा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्टूडेंट्स के साथ प्रो। कविता त्यागी, प्रो। योगेश कुमार, प्रो। परमजीत, प्रो। रश्मि, प्रो.सुमन वर्मा, डॉ। श्वेता, डॉ। अमित तोमर, डॉ.संदीप कुमार, डॉ। पुष्पेंद्र एवं प्रो। नीलम पंवार का सक्रिय योगदान रहा।

Posted By: Inextlive