मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया
मेरठ ब्यूरो। डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल में एक्सीलेंस अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नर्सरी से लेकर 11तक क्लासेज में सर्वोत्तम अंक लाने वाले स्टूडेंट को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीबीएसई रीजनल ऑफिस नोएडा से रीजनल डायरेक्टर पीयूष शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि बीजेपी प्रवक्ता अवनीश त्यागी रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत की प्रस्तुति के साथ किया गया। वहीं विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी किए गए।
अवार्ड पाकर खिले चेहरे कार्यक्रम में होनहारों ने सामूहिक रूप से आईएमएन अनस्टॉपेबल की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। वहीं विभिन्न राज्यों की संस्कृति को दिखाने वाली प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। नौनिहालों ने एक से एक खूबसूरत प्रस्तुतियां दी। मयूर नृत्य और शेप ऑफ यू नृत्य ने सभी का दिल जीत लिया। छात्रों को प्रोत्साहित किया
इस अवसर पर रीजनल ऑफिसर पीयूष ने स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते हुए उनको आगे बढऩे के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अभिभावकों के लिए यह बहुत बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को हमेशा मेहनती बनाएं, सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए ईमानदारी से काम करना सिखाएं ताकि वो जीवन में बड़ी बड़ी उपलब्धियों को हासिल कर सकें। मेहनत पर भरोसा रखें
प्रिंसिपल डॉ। अल्पना शर्मा ने कहा कि बच्चों को अपने जीवन में अच्छे बुरे समय दोनों में मेहनत पर व अपनी ईमानदारी पर भरोसा रखना होगा। अगर आप अपनी ईमानदारी पर भरोसा रखते हुए सदैव आगे सकारात्मक सोच रखेंगे तो यकीनन आपको आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता है।