मेगा कैंप में 67690 लोगों को आज लगेगी वैक्सीन
18 साल से ज्यादा उम्र के 67690 लोगों को टीका लगाया जाएगा सोमवार को
156 केंद्रों पर आयोजित टीकाकरण में कोविशील्ड के 57, जबकि कोवैक्सीन के 10 हजार से ज्यादा डोज लगाए जाएंगे।Meerut। मेगा कोरोना टीकाकरण कैंप के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कवायद है। सोमवार को 18 साल से ज्यादा उम्र के 67690 लोगों को टीका लगाया जाएगा। 156 केंद्रों पर आयोजित टीकाकरण में कोविशील्ड के 57, जबकि कोवैक्सीन के दस हजार से ज्यादा डोज लगाए जाएंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा। प्रवीण गौतम ने बताया कि कोल्ड चेन डिपो में 70 हजार से ज्यादा डोज उपलब्ध है। आफलाइन एवं आनलाइन दोनों विकल्प खुले हुए रहेंगे। कोरोना टीकाकरण के जरिए लोगों को वायरस से सुरक्षित करने की जरूरत है। 70 फीसद लोगों में हर्ड इम्युनिटी बन गई है, जबकि मेरठ में 57 फीसद से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।
कोरोना का एक मरीज मिला कोरोना संक्रमण फिलहाल थमा हुआ है। रविवार को 4229 सैंपलों की जांच में एक में वायरस की पुष्टि हुई। तीन मरीज विभिन्न केंद्रों में भर्ती हैं। दो मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या छह है। कोई मौत नहीं हुई है।