उप्र दिव्यांग स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन कैलाश प्रकाश स्टेडियम में मंत्री सोमेंद्र तोमर ने बतौर मुख्य अतिथि रिबन काटकर किया शुभारंभ।

मेरठ (ब्यूरो)। को उप्र दिव्यांग स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कैलाश प्रकाश स्टेडियम में किया गया। इस दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने बतौर मुख्य अतिथि पिच पर रिबन काटकर व बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

मथुरा टीम ने जीता टॉस
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री उप्र डॉ सोमेंद्र तोमर मौजूद रहे और सभी खिलाडिय़ों से परिचय लिया। मेरठ एवं मथुरा कि टीम को टॉस कराया। जिसमें मथुरा टीम ने टॉस जीता व बोलिंग करने का निर्णय लिया। इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक यातायात राघवेन्द्र मिश्र, एआरटी राजेश कर्दम उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में मेरठ, शामली, बांदा, मथुरा, लखनऊ, कानपूर, फतेहपुर व अलीगढ़ कि टीमें 21 से 24 अक्टूबर तक मैच खेलेंगी।

मेरठ टीम ने दर्ज की जीत
मेरठ की टीम ने 12 ओवर के मैच में 5 विकेटखो कर 133 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा 42 रन अरुण ने बनाए। अनुज ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। मथुरा की टीम 11 ओवर में 65 रन बनाकर ढेर हो गई। मेरठ की टीम विजय हुई। अंपायर के रूप में जाहिद, पुष्पेंद्र व अभय रहे।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में संरक्षक डॉ। अमित नागर, डॉ। अमित कुमार, अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा,कमल ठाकुर, प्रतिश सिंह, विपुल सिंघल, सुनील कुमार शर्मा, अब्दुल गफ्फार कोच स्टेडियम, सीमा शर्मा, अंकित चौधरी, संदीप कुमार अमन आदी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive