देशभर में स्वच्छता जागरूकता की दिशा में बेहतरीन प्रयास करने के लिए मेरठ नगर निगम को टॉप इंपेक्ट क्रिएटर अवार्ड का सम्मान मिला है। दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में मेरठ समेत प्रयागराज और अलीगढ़ के नगर आयुक्तों यह सम्मान दिया गया।

मेरठ (ब्यूरो) । केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से इंडियन स्वच्छता लीग कैंपेन के तहत देशभर में 1850 से अधिक शहरों में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता जागरूकता को लेकर प्रतियोगिता कराई गईं। मेरठ नगर निगम ने भी इसमें भाग लिया था। इस प्रतियोगिता के तहत युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए मानव शृंखला बनाकर और प्लॉग रन आदि कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रोत्साहित किया गया था।

दो शहरों को मिला अवार्ड
शनिवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छता लीग का रिजल्ट घोषित करते हुए मेरठ को टॉप इंपेक्ट क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसमें 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में मेरठ और प्रयागराज, तीन से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में अलीगढ़ को चुना गया है। इस अवसर पर राज्यमंत्री आवासन और शहरी मंत्रालय कौशल किशोर और संयुक्त सचिव आवासन और शहरी विकास मंत्रालय रूपा मिश्रा ने नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा को यह अवार्ड देकर सम्मानित किया।

स्वच्छता लीग में यह होने थे काम-
- सफाई पर शत प्रतिशत निगरानी
- घर-घर कूड़ा कलेक्शन में सुधार
- कूड़े से खाद बनाना
- सडक़ों किनारे से मलबा हटाना
- शहर की आबोहवा में धूल कम करना
- सफाई के हर उपकरण का इस्तेमाल
- नुक्कड़ नाटकों का आयोजन
- सडक़ों किनारे वॉल पेंटिंग
- जागरूकता रैली
- स्कूली छात्रों की जागरुकता

Posted By: Inextlive