शारीरिक शिक्षा मुख्य केंद्र बने मेरठ कॉलेज : लखविंदर सिंह
मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग में नई शिक्षा नीति के तहत शारीरिक शिक्षा विषय पर एक संभाषण वार्ता आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो। केशव सिंह गुर्जर एवं अतिथि वक्ता के रूप में प्रो। लखविंदर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रो। वीरेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया।
कॉलेज की विशेषताएं बताईं
इस बाद विशिष्ट अतिथि लखविंदर सिंह ने कहाकि मेरठ कॉलेज शारीरिक शिक्षा का मुख्य केंद्र होना चाहिए था। मुख्य अतिथि प्रो। केशव सिंह गुर्जर ने कहाकि सरकार को विशेष ग्रांट निर्गत करते हुए कॉलेज की प्राचीनता को संरक्षित करना चाहिए। नई शिक्षा नीति में शारीरिक शिक्षा योग एवं खेलों को बहुत अधिक महत्व दिया गया है। इस अवसर पर मेरठ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजलि मित्तल को उन्होंने बधाई दी। इस मौके पर प्राचार्या प्रोफेसर अंजलि मित्तल ने कहाकि मेरठ कॉलेज शारीरिक शिक्षा एवं खेल गतिविधियों को पूरी तरह प्रोत्साहित करता रहा है और करता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में संयोजक प्रो। अर्चना सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान सीसीएसयू के खेल अधिकारी डॉक्टर गुलाब सिंह रूहल, प्रो। योगेश कुमार, डीन प्रो। सीमा पवार, डॉ। पंजाब मलिक, डॉ। मुकेश सेमवाल, डॉ। रचना कुमारी डॉ। सीमा रानी, डॉ। अनीता मोरल आदि मौजूद रहीं।