मेरठ कॉलेज में एक अप्रैल से आंतरिक परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में आंतरिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. अप्रैल से नई शिक्षा नीति के तहत संचालित बीए बीएससी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होने वाली हैं.

मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ कॉलेज में एक अप्रैल से आंतरिक परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में आंतरिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। अप्रैल से नई शिक्षा नीति के तहत संचालित बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होने वाली हैं। अप्रैल में ही वार्षिक प्रणाली के तहत संचालित कोर्स की भी परीक्षा शुरू होंगी। इससे पहले सभी कॉलेज आंतरिक परीक्षाएं करा रहे हैं।

संबंधित विभाग करेंगे संचालित
मेरठ कॉलेज में एमए, एमएससी, एमकॉम के प्रथम सेमेस्टर की सेकेंड इंटरनल की एसेसमेंट परीक्षाएं एक अप्रैल से संबंधित विभागों में संचालित की जाएंगी। जबकि यूजी फस्र्ट सेमेस्टर बीए, बीएससी, बीकॉम के सत्र 2021-22 की नई शिक्षा नीति के तहत इंटरनल एसेसमेंट की परीक्षाएं जिनकी छूट गई थीं। उनकी एक अप्रैल से आंतरिक परीक्षाएं विभागों में कराई जाएंगी। कॉलेज के प्रवक्ता डॉ। हरिशंकर राय ने बताया कि स्टूडेंट्स पूरी जानकारी अपने विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।

तीन घंटे का होगा पेपर
नई शिक्षा नीति एनईपी के तहत संचालित सभी कोर्स की परीक्षा तीन घंटे की होगी। वार्षिक प्रणाली की परीक्षाएं भी तीन घंटे की होंगी। सीसीएसयू की परीक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। नई शिक्षा नीति की परीक्षाएं सात अप्रैल से प्रस्तावित हैं। इसमें बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का समय तीन घंटे रखने का निर्णय लिया गया।

कुछ शर्तों पर मिलेंगे राइटर
सीसीएसयू की परीक्षा के समय में बहुत से छात्र और उनके अभिभावक परीक्षार्थियों की जगह पर दूसरे स्टूडेंट्स को परीक्षा में लिखने की मांग करते हैं। परीक्षा में राइटर की अनुमति कुछ शर्तों पर दिए जाने का निर्णय लिया गया। जिनको जल्द ही नोटिफिकेशन के रूप में दे दिया जाएगा। सीसीएसयू वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने बताया कि राइटर के संबंध में एक नोटिफिकेशन वेबसाइट पर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive