एमबीबीएस सत्र 2022 के छात्र छात्राओं को दिलाई चरक शपथ मरीजों की पूरे सेवा भाव के साथ इलाज करने की प्रेरणा दी


मेरठ ब्यूरो। मंगलवार को मेडिकल कालेज कैंपस में एमबीबीएस छात्र छात्राओं को नेशनल मेडिकल कमीशन मेडिकल कॉलेज इकाई द्वारा सत्र 2023 के छात्र छात्राओं को चरक शपथ दिलाई गई। डॉ। ज्ञानेश्वर टाक ने छात्र छात्राओं को चरक शपथ दिलाते हुए मरीजों की पूरे सेवा भाव के साथ इलाज करने की प्रेरणा दी। क्रिया कलापों की दी जानकारी मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रूप नारायण ने की। प्रधानाचार्या डा आर सी गुप्ता और महानगर सर संघ चालक विशिष्ठ अतिथि रहे। महानगर अध्यक्ष एन एम ओ डा वीरोत्तम तोमर, मेडिकल कालेज एनएमओ इकाई अध्यक्ष डा ज्ञानेश्वर टाक तथा सचिव डा ललिता चौधरी आदि मंचासीन रहे। इस दौरान डा वीरोत्तम तोमर ने एनएमओ के क्रिया कलाप को विस्तार से बताया।प्रकृति संतुलन बनाए रखना जरुरी
डा रूप नारायण ने जानकारी देते हुए कहा कि डॉक्टर्स समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। हालांकि एलोपैथी विदेशी चिकित्सा पद्धति है, लेकिन एनएमओ के सफल और सार्थक प्रयास से भगवान धन्वंतरी, महर्षि चरक आदि को साक्षी मानकर देश, समाज की सेवा का प्रण एलोपैथी के चिकित्सकों द्वारा लेना खुशी की बात है। डॉ। रूप नारायण ने कहा कि इस पृथ्वी पर सबका महत्व है चाहे वो पेड़ पौधे हों, बैक्टीरिया हो या जीव जंतु या मानव। हम सबके बीच एक खाद्य श्रृंखला है जिसका बने रहना अति आवश्यक है। यदि हम प्रकृति से छेड़ छाड़ करेंगे तो प्रकृति संतुलन बनाना जानती है अत: हमे सर्वे भवन्तु सुखिन: के मूल मंत्र पर आधारित कार्य करते रहना चाहिए जिससे वनस्पति, जीव व जंतु सभी सुखी रहें। ये लोग रहे मौजूद कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डा आर सी गुप्ता ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, जूनियर एवं सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर, एमबीबीएस के छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे।

Posted By: Inextlive