शहर के लिए महत्वपूर्ण मल्टीस्टोरी पार्किंग और लिंक रोड जैसे कई प्रस्तावों को जल्द ही अमली जामा पहनाया जा सकता है. इन प्रस्तावों पर विचार करने के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक 20 नवंबर को मंडलायुक्त सभागार में होगी.


मेरठ, (ब्यूरो)। इस बार बोर्ड में शहर के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रहेंगेे। एमडीए परिसर में भूमिगत मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने का प्रस्ताव होगा, वहीं बागपत रोड को रेलवे रोड से जोडऩे के लिए ङ्क्षलक मार्ग का प्रस्ताव रहेगा। ङ्क्षलक मार्ग के लिए वर्तमान में आंदोलन भी चल रहा है। एमडीए इस प्रस्ताव को स्वीकृति देने के बाद रक्षा मंत्रालय में आवेदन योग्य हो जाएगा। आवेदन के साथ इस स्वीकृति का पत्र संलग्न करना होगा, क्योंकि रक्षा मंत्रालय की कुछ जमीन को ङ्क्षलक मार्ग के लिए लिया जाएगा। इन प्रस्तावों के साथ ही रेन वाटर हार्वेङ्क्षस्टग थीम पार्क, योग व हर्बल पार्क, मेरठ स्पोट््र्स सिटी के प्रतीक का स्तंभ आदि से संबंधित प्रस्ताव भी शामिल होंगे।

आउटसोर्सिंग पर दो लेखपाल
एमडीए में वर्तमान में एक भी लेखपाल नहीं हैं। सभी पद रिक्त चल रहे हैं। शासन से नियुक्ति की भी उम्मीद नहीं है। ऐसे में एमडीए बोर्ड बैठक में इसके लिए प्रस्ताव स्वीकृत कराकर दो लेखपाल के पद आउटसोर्सिंग के माध्यम से बनाएगा।

Posted By: Inextlive