कांवड़ यात्रा के साथ ही महंगा होने लगा बाजार
मेरठ (ब्यूरो)। कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली से लेकर मुजफ्फरनगर, सहरानपुर, हरिद्वार तक जाने वाले सभी प्रकार के सामान की आपूर्ति थमने से आम घरों की रसोई से लेकर अन्य जरुरत के सामानों के दाम तेजी से बढऩा शुरु हो गए हैं।
40 रुपए तक का इजाफाइस दौरान सबसे अधिक प्रभाव घरेलू रसोई से बजट पर पडना शुरु हो गया है। फल व सब्जियों के दाम आम आदमी के बजट से बाहर होना शुरु हो गए हैं। बरसात की शुरुआत होते ही हर साल की तरह फल व सब्जियों की आमद कम होने के कारण पहाड़ों से आने वाले फल व सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं। इस कारण से जुलाई माह की शुरुआत में ही फल व सब्जियों के दाम में 10 रुपए से लेकर 40 रुपए तक का इजाफा होना शुरु हो गया है।
दामों में आई तेजी
ऐसे में पहले से जारी इस इजाफे के बीच कांवड़ यात्रा ने इस दाम में ओर तेजी ला दी है। कांवड यात्रा के दौरान दिल्ली से मेरठ के बीच का रूट बंद हो जाता है। ऐसे में आजादपुर मंडी से आने वाले फल व सब्जियों के ट्रकों की संख्या कम हो जाती है। साथ ही नवीन मंडी आने वाले ट्रक लंबे रास्ते से आते हैं ऐसे में माल भाड़ा बढऩे से फल व सब्जियों का दाम भी बढ़ जाता है। जैसे जैसे फल व सब्जियों की शार्टेज बढेगी दाम और अधिक बढ़ेंगे। यानि अगले एक सप्ताह तक सब्जियों और फलों की मंहगाई झेलनी पड़ेगी।
कांवड़ यात्रा के दौरान फल, सब्जियों के दाम में 10 से 30 रुपए तक इजाफा आ गया है। हालांकि मंडी के आढ़तियों ने कुछ सब्जियों का अगले दस दिन के लिए स्टॉक एकत्र कर लिया है। इसमें आलू, प्याज, मटर जैसी प्रमुख सब्जियां शामिल हैं। बाकि लोकल सब्जियों से पूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है।
एक नजर में
फलों की कीमत
फल पहले दाम बढ़े हुए दाम
सेब 180 से 200 220
अनार 100 से 120 140 से 150
आम 40 से 50 50 से 55
नाश्पाती 30 से 40 40 से 45
मौसमी 80 से 90 100 से 110
केला 40 से 50 60 से 70
सब्जियों के दाम
सब्जी पहले दाम बढ़े हुए दाम
लौकी 30 से 40 35 से 45
तौरी 45 से 50 55
फूल गोभी 40 से 50 60 से 80
हरा धनिया 100 120
प्याज 30 से 40 50 से 55
टमाटर 30 से 35 40 से 50
आलू 18 से 30 30 से 40