बाइकॉथन में पर्यावरण संरक्षण के साथ सेहत को भी रखें दुरुस्त
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा आयोजित बाइकॉथन सीजन 13 का 27 अगस्त को होगा कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम से आयोजन
Meerut। सेहत के साथ साथ शहर के पर्यावरण को दुरुस्त करने की दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की मुहिम 13वें साल में पहुंच गई है। शहर के लोगों के सहयोग और भरपूर समर्थन के साथ दैनिक जागरण आईनेक्स्ट एक बार फिर अपने 13वें सीजन का आयोजन 27 अगस्त को करने जा रहा है। तो फिर तैयार हो जाएं सेहत और जोश के इस इवेंट में शामिल होने के लिए। शुरु होगा इवेंट27 अगस्त को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम से बाइकॉथन रैली का शुभारंभ होगा। इस इवेंट में साइकल चलाकर शहर के पर्यावरण और सेहत को दुरुस्त रखने का संदेश दिया जाएगा। इस रैली में न सिर्फ शहर के बच्चे व युवा बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं, बल्कि शहर के बुजुर्ग भी पूरे जोश के साथ शामिल होते हैं। ऐसे में इस बार भी दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकॉथन सीजन 13 के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन फार्म का विकल्प भी लोगों के उपलब्ध है। इतना ही नहीं, शहर में जगह-जगह बनाए गए काउंटर्स पर ऑफलाइन फार्म उपलब्ध हैं।
साइकल से शरीर का कोलोस्ट्रोल, डायबटीज, हाईपरटेंशन, बीपी कंट्रोल रहता है। रोजाना 20 से 30 मिनट साइकल चलने से कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से निजात मिल सकती है।
डॉ। प्रमोद, सीनियर कंसल्टेंट, पीएल शर्मा हॉस्पिटल