धूमधाम से मनाई महावीर जयंती
मेरठ ब्यूरो। सकल जैन समाज फूलबाग कालोनी क्षेत्र समिति के तत्वावधान में श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर फूल बाग कॉलोनी में भगवान महावीर जयंती उत्सव बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया। समाज के मंत्री नवीन जैन ने अवगत कराया कि सर्वप्रथम प्रात: श्री जी के अभिषेक के पश्चात शांतिधारा की बोली अध्यक्ष हेमंत जैन ने कराई। अतुल जैन और मयूर जैन ने बोली लेकर शांति धारा का सौभाग्य प्राप्त किया।महावीर विधान का आयोजन
इसके पश्चात मंशापूर्ण महावीर विधान का आयोजन किया गया जिसमें पुरुषों व महिलाओं ने पूजा-अर्चना विधि विधान से हेमंत जी के सानिध्य में की। सभी धर्म प्रेमी बंधु अपने-अपने घर से दो-दो दीपक घी के लेकर आए और सभी ने सामूहिक आरती का आनंद लिया। आरती के पश्चात तीर्थंकर बालक को पालने में सभी ने झुलाया। तत्पश्चात भजन व महावीर चालीसा का पाठ सभी ने लयबद्ध होकर पढ़ा व भजन पर नृत्य किया। जयकारों की गूंज से मन्दिर जी का प्रांगण भक्तिमय हो गया। राजेंद्र जैन ने शास्त्र सभा में दक्षलक्षण धर्म पर चर्चा की।ये लोग मौजूद रहे
इस कार्यक्रम में विनोद जैन, प्रदीप,अनुज, प्रकाश चंद,मयंक,मनोज ,अरुण, संजय, नितिन, योगेंद्र, संजीव, पी।सी। जैन, विमल चंद, पंकज ,मोहित, रजत, जितेंद्र, व उषा जैन, शशि, मंजू, अलका, साधना, सुनीता, सीमा, रजनी, संतोष आदि मौजूद रहे।